जबलपुर. उत्तर मध्य रेल के प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर वॉशेबल एप्रॉन के मरम्मत कार्य के चलते गाड़ी संख्या 11273/11274 इटारसी-प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस नैनी तक चलाई जा रही थी, जिसे आगामी 10 अगस्त 2023 तक अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है.
गाड़ी संख्या 11273 इटारसी-प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस दिनांक 09.08.2023 तक इटारसी स्टेशन से निर्धारित समय 17.20 बजे गंतव्य के लिए प्रस्थान कर, नैनी स्टेशन पर 09.55 बजे समाप्त होगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 11274 प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस दिनांक 10.08.2023 तक नैनी स्टेशन से 21.00 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी. अर्थात यह गाड़ी इस अवधि में प्रयागराज छिवकी नहीं जाएगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-Jabalpur: सुनील श्रीवास्तव जबलपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम बने
Railway: जयपुर बैंक का वार्षिक अधिवेशन बांदीकूई में, रेल कर्मियों के हितों में लेंगे निर्णय
बरेली: डीजे को लेकर हुआ बवाल, कांवड़ियों पर हुआ लाठीचार्ज, 6 हिरासत में
रेल न्यूज : उज्जैन-भोपाल-उज्जैन के बीच 10-10 ट्रिप अनारक्षित स्पेशल ट्रेन शुरू