एमपी के सिंगरौली से बीजेपी विधायक राम लल्लू के बेटे विवेक वैश्य फरार घोषित, 10,000 का इनाम घोषित

एमपी के सिंगरौली से बीजेपी विधायक राम लल्लू के बेटे विवेक वैश्य फरार घोषित, 10,000 का इनाम घोषित

प्रेषित समय :14:26:51 PM / Sat, Aug 5th, 2023

सिंगरौली. एमपी के सिंगरौली विधायक राम लल्लू के बेटे विवेक वैश्य पर पुलिस अधीक्षक ने 10,000 का इनाम घोषित किया गया है. 2 दिन पहले विधायक पुत्र ने एक आदिवासी युवक पर गोली चलाई थी. तब से लगातार वह फरार है. पुलिस टीम गठित कर धरपकड़ की कार्रवाई की जा रही है.

गुरुवार को सिंगरौली जिले के मोरवा थाना क्षेत्र में हुए गोलीकांड के आरोपित सिंगरौली विधायक पुत्र को ढूंढने पुलिस दबिश दे रही है. लेकिन पुलिस को अब तक सफलता नहीं मिली है. पुलिस का दावा है कि वह जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लेगी. इधर कांग्रेस के पदाधिकारी घटना को लेकर धरना प्रदर्शन ज्ञापन सौंपा. आदिवासी युवक पर गोली चलने को लेकर विपक्षी दल सरकार को घेरने में लगे हैं.

बूढ़ी माई रोड में मामूली विवाद को लेकर चलाई थी गोली

बता दें कि घटना के बाद देर रात से ही मोरवा पहुंचे पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ कुरैशी स्वयं इस मामले की जांच कर रहे है. आरोपित की गिरफ्तारी के लिए सायबर सेल एवं अन्य तकनीकी जानकारी की सहारा लिया जा रहा है शुक्रवार की शाम बूढ़ी माई रोड में मामूली विवाद को लेकर चली गोली सूर्य प्रकाश खैरवार पिता दरोगा राम खैरवार 34 वर्ष को लग गई थी. उसे दाहिने हाथ में गोली लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे उपचार हेतु केन्द्रीय अस्पताल हालत गंभीर देख जहां के बाद उसका इलाज एक निजी अस्पताल में हो रहा है.

घायल बोला- सब्जी एवं किराना का सामान लेने जा रहा था

घायल सूर्य प्रकाश ने बताया कि अपने घर से सब्जी एवं किराना का सामान लेने जा रहा था रास्ते में भाई आदित्य खैरवार एवं राहुल खैरवार से दीपक पनिका वाद विवाद कर रहे थे. तब उसने जाकर बीच बचाव करने की कोशिश की. उसी समय अचानक गोली चली जो उसके दाहिने हाथ में लगी. तब उसने विवाद के स्थान पर खड़ी कार के तरफ देखा तो विवेक वैश्य अपने कार में बैठे हुए थे. अपने हाथ में छोटी बंदूक नुमा कुछ लिया था जो घटना के बाद वहां से भाग निकला. उसी समय किसी ने विवेक के कार का सीसा भी तोड़ दिया था. पुलिस ने विवेक वैश्य समेत 2 अन्य के विरूद्ध धारा 307, आईपीसी 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

टीम गठित कर अलग अलग स्थानों के लिए रवाना

पुलिस ने आरोपित की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर अलग अलग स्थानों के लिए रवाना किया गया है. दल कांग्रेस पार्टी ने घायल के स्वजन के साथ मोरवा थाना पहुंचकर 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी की मांग की है. दो लोग आपस में विवाद कर रहे थे उसी समय आरोपित विवेक ने गोली चला दी जिसमें सूर्य प्रकाश खैरवार के दाहिने हाथ में गोली लगने से घायल हो गया. जिसका उपचार चल रहा है. पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध धारा 307, 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पीडि़त आदिवासी होने से आरोपित के विरूद्ध एससी, एसटी की धारा बढ़ा दी गई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी : कूनो नेशनल पार्क में एक और मादा चीता धात्री की मौत

एमपी में दूसरा बड़ा फेरबदल, 34 IPS के ट्रांसफर..!

एमपी का टाइगर स्टेट का ताज बरकरार, 16 सालों में बढ़े 485 बाघ, अन्य राज्यों के यह है हाल

एमपी के सतना में नाबालिग से बर्बरता, सामूहिक दुष्कर्म कर प्राइवेट पार्ट में डाली लकड़ी

एमपी : आदिवासी युवा महापंचायत में बोले कमलनाथ- मैं भी सौदेबाजी कर सकता था, लेकिन मुझे ऐसी कुर्सी पर नहीं बैठना था

MP: लेडी टीचर की मौत के 9 साल बाद इनकम टैक्स ने भेजा 7 करोड़ का नोटिस, फिर यह हुआ

MP : जबलपुर, नरसिंहपुर, पचमढ़ी में बाढ़ के हालात, पन्ना, भिंड, विदिशा, रायसेन समेत कई जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट