जबलपुर में गांजा की तस्करी कर रही 3 महिलाएं अपने 5 साथियों के साथ गिरफ्तार..!

जबलपुर में गांजा की तस्करी कर रही 3 महिलाएं अपने 5 साथियों के साथ गिरफ्तार..!

प्रेषित समय :17:13:29 PM / Sun, Aug 6th, 2023

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में पुलिस ने तीन थानाक्षेत्रों से तीन महिलाओं को उनके पांच साथियों के साथ गिरफ्तार कर 6 लाख रुपए का गांजा बरामद किया है. महिलाएं व युवक उड़ीसा से गांजा लेकर अपने साथियों की मदद से जबलपुर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में लम्बे समय से सप्लाई कर रही है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरु कर दी है कि उक्त गांजा ग्रामीण व शहर में किन किन लोगों को सप्लाई करते है.

                                 इस संबंध में एसपी टीके विद्यार्थी के अनुसार चरगवां के ग्राम गंगई बस स्टाप के पास दो महिलाएं एक एक युवक बस से उतरकर महुआखेड़ा के लिए रवाना हो गए. तीनों की संदिग्ध गतिविधियों की खबर मिलते ही टीआई विनोद पाठक पहुंच गए, जिन्होने तीनों का पीछा करते हुए घुघरी के पास रोक लिया. तीनों ने ने पूछताछ में अपना नाम पूजा पति शोभा विश्वकर्मा उम्र 41 वर्ष निवासी ग्राम बरखेड़ा वर्तमान ग्राम महुआखेड़ा चरगवां, पूजा पति भारत विश्वकर्मा उम्र 39 वर्ष निवासी त्रिपुरी वार्ड सगड़ा वर्तमान पता महुआखेड़ा व सुमित पिता कुंवरलाल पटैल उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम महुआखेड़ा बताया. पुलिस ने तीनों के पास रखे थैले की तलाशी ली तो उसमें गांजा मिला. पुलिस ने गांजा बरामद करते हुए पूछताछ की तो बताया कि वे उड़ीसा के बरगढ़ जिले से उक्त गांजा खरीदकर जबलपुर लाते है. इसके बाद ग्रामीण क्षेत्रों में सप्लाई करते है. आरोपियों को पकडऩे में एसआई उषा गुप्ता, मनीष बंसेडिय़ा, आरक्षक रोशन, कै लाश व अभय बघेल की सराहनीय भूमिका रही.

पनागर-

इसी तरह परियट निवासी महिला सुषमा कुशवाहा को पुलिस ने उस वक्त पकड़ा है, जब वह घर के आंगन में पुडिय़ा में गांजा रखकर ग्राहकों का इंतजार कर रही थी. पुलिस ने दबिश देकर सुषमा कुशवाहा को हिरासत में लेकर उक्त गांजा बरामद किया है.

माढ़ोताल-

पुलिस ने लमती रोड साईराम स्वीट्स के पीछे खड़े तनवीर खान उम्र 28 वर्ष निवासी शीतलामाई अच्छे मियां का बाड़ा घमापुर, रोहित मिश्रा उम्र 23 वर्ष निवासी पीली बिल्डिंग गौर चौकी के सामने बरेला व पियूष वाल्टर उम्र 19 वर्ष निवासी शीतलामाई तमेडा मोहल्ला घमापुर, रचित जाट उम्र 28 वर्ष निवासी नर्मदा मंदिर के पीछे बेलबाग को घेराबंदी कर पकड़ा है. युवकों के पास रखे ट्राली व पिठ्ठू बैग की तलाशी ली तो उसमें से 25 किलो गांजा मिला. पुलिस ने उक्त गांजा बरामद कर चारों युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया. पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि उक्त गांजा उड़ीसा से खरीदकर लाए थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

भारी वाहन की टक्कर से कार के परखच्चे उड़े, 4 पुलिस कर्मी गंभीर, जबलपुर रेफर..!

Rail News: जबलपुर-उधमपुर-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के चलने की अवधि बढ़ी

जबलपुर के शातिर बदमाश नरसिंहपुर में पकड़े गए, तीन चोरियों का खुलासा, लाखों रुपए के जेवर बरामद..!