पलपल संवाददाता, जबलपुर/नरसिंहपुर. एमपी के जबलपुर में रहने वाले दो शातिर बदमाशों को नरसिंहपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लाखों रुपए की चोरी का खुलासा किया है. दोनों बदमाशों को नरसिंहपुर पुलिस ने उस वक्त पकड़ा है जब वे तिंदनी रोड नहर के पास मोटर साइकल बेचने के लिए घूम रहे थे. दोनों चोरों से नरसिंहपुर में हुई तीन चोरी का वारदातों का खुलासा हुआ है.
इस संबंध में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तिंदनी रोड नहर के पास दो युवक लोगों से मोटर साइकल बेचने के संबंध में चर्चा कर रहे थे. इस बात की खबर मिलते ही पुलिस की टीम पहुंच गई और दोनों युवकों को घेराबंदी कर पकड़ लिया. पकड़े गए बदमाशों ने पूछताछ में अपना नाम यासीन उर्फ आशु पिता तहसीन अली उम्र 47 साल निवासी आजाद नगर सूपाताल गढ़ा व भागवत् उर्फ गुड्डू पिता भैरव चौधरी उम्र 32 साल निवासी आईटीआई शंकरनगर माढोताल जिला जबलपुर बताया. दोनों को थाना लाकर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने नरसिंहपुर में चोरी की वारदातें करना स्वीकार किया. पुलिस ने दोनों युवकों से नरसिंहपुर के कोतवाली क्षेत्र में मई, जून व जुलाई माह हुई तीन चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए लाखों रुपए के जेवर व एक दो पहिया वाहन बरामद किया है. पुलिस अब आरोपियों से नरसिंहपुर में हुई अन्य चोरी की वारदातों के संबंध में पूछताछ की है. दोनों आरोपियों के संबंध में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूर्व में भी जबलपुर व नरसिंहपुर में चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके है. दोनों जिलों में इनके खिलाफ 40 से ज्यादा प्रकरण दर्ज हो चुके है. दोनों शातिर बदमाशों को पकडऩे में कोतवाली थानाप्रभारी गौरव चाटे, एसआई मनीष मरावी, आरक्षक जितेन्द्रसिंह, प्रहलाद माधवे, पंकजसिंह राजपूत, रोहित चनपुरिया, नीलेश दुबे, राहुल तिवारी, जितेन्द्र राणा, उमेश्वर पाठक की सराहनीय भूमिका रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में रिश्वत लेने नैनपुर से आया सीएमओ गिरफ्तार, 5000 रुपए की रिश्वत के साथ लोकायुक्त ने धरदबोचा