अहमदाबाद. केंद्र के बाद अब गुजरात में भी आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस का गठबंधन होगा. आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रमुख इसुदान गढ़वी ने कहा कि गुजरात में भी हमारी पार्टी इंडिया (इंडिया) एलायंस में है. हम लोकसभा चुनाव कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ेंगे.
पार्टी कार्यालय में एक प्रेस कांफ्रेंस में इसुदान गढ़वी ने कहा कि दोनों पार्टियां कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. इसके बारे में दोनों पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं से विचार विमर्श हो रहा है. जल्द ही इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी. गढ़वी ने कहा कि गुजरात की जनता के मुद्दों को हम एक साथ उठाएंगे और भ्रष्टाचार को खत्म करेंगे
गढ़वी ने कहा कि दिल्ली में पिछले काफी सालों से आम आदमी पार्टी की सरकार है. इससे पहले वहां कांग्रेस की सरकार थी. बीजेपी दिल्ली में जीत नहीं पाती है. इसलिए अब बिल लेकर आई है, जिससे कि आम आदमी पार्टी को रोका जा सके. उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि गुजरात में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. बीजेपी भ्रष्टाचार करने वाले नेताओं का बचाव करती है. इसी भ्रष्टाचार को खत्म करने हम साथ में चुनाव लड़ेंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-गुजरात : ससुर के अंतिम संस्कार में शामिल न होना भी क्रूरता, युवक की तलाक याचिका मंजूर
गुजरात भाजपा महासचिव पद से प्रदीप सिंह वाघेला ने दिया इस्तीफा, पार्टी में मची खलबली
गुजरात : अहमदाबाद के अस्पताल में लगी भीषण आग, 100 मरीजों को किया रेस्क्यू
IMD Alert: महाराष्ट्र, गुजरात समेत कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, 27 जुलाई तक राहत नहीं