शेयर मार्केट में बढ़त, सेंसेक्स 149 अंक चढ़कर 65,995 पर बंद, इसके 30 शेयरों में से 17 में तेजी रही

शेयर मार्केट में बढ़त, सेंसेक्स 149 अंक चढ़कर 65,995 पर बंद, इसके 30 शेयरों में से 17 में तेजी रही

प्रेषित समय :16:21:19 PM / Wed, Aug 9th, 2023

मुंबई. शेयर बाजार में आज यानी बुधवार 9 अगस्त को बढ़त देखने को मिली है. सेंसेक्स 149 अंक चढ़कर 65,995 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में 61 अंक की तेजी देखने को मिली, ये 19,632 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में तेजी और 13 में गिरावट देखने को मिली है.

बजाज कंज्यूमर केयर के तिमाही नतीजे जारी बजाज कंज्यूमर केयर ने वित्त वर्ष 2023-24 की जून तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. इस तिमाही में कंपनी की आय 8.31 प्रतिशत बढ़ी है, ये 249.44 करोड़ रुपए से बढ़कर 270.16 करोड़ रुपए हो गई है. नहीं मुनाफा 36.38 प्रतिशत बढ़ा है, ये 33.89 करोड़ रुपए से बढ़कर 46.22 करोड़ रुपए रहा.

अडाणी पोर्ट्स का प्रॉफिट 23.5 फीसदी बढ़ा

अडाणी पोर्ट्स ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2023-24 की जून तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. इसके अनुसार इस तिमाही में कंपनी की आय 5058.09 करोड़ रुपए से 23.5त्न बढ़कर 6247.55 करोड़ रुपए हो गई है. वहीं कंपनी का मुनाफा 1158.28 करोड़ रुपए से 82.6त्न बढ़कर 2114.72 करोड़ रुपए रहा.

कल बाजार में रही थी गिरावट

इससे पहले कल यानी मंगलवार (8 अगस्त) को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी. सेंसेक्स 106 अंक फिसलकर 65,846 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी में भी 26 अंक की गिरावट देखने को मिली, ये 19,570 के स्तर पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में गिरावट और 10 में तेजी देखने को मिली थी.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 232 अंक चढ़कर 65,953 पर बंद, एमएंडएम का शेयर 4% से ज्यादा उछला

शेयर बाजार ऑलटाइम हाई बनाया, सेंसेक्स ने 66,656 और निफ्टी ने 19,731 का स्तर छुआ, एसबीआई के शेयर में उछाल

शेयर बाजार ऑल टाइम हाई पर, सेंसेक्स ने 65,832 और निफ्टी ने 19,512 का स्तर छुआ

Stock Market में तेजी बरकरार: ऑल टाइम हाई पर शेयर बाजार, सेंसेक्स ने 65,300 का लेवल छुआ