शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 232 अंक चढ़कर 65,953 पर बंद, एमएंडएम का शेयर 4% से ज्यादा उछला

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 232 अंक चढ़कर 65,953 पर बंद, एमएंडएम का शेयर 4% से ज्यादा उछला

प्रेषित समय :16:22:58 PM / Mon, Aug 7th, 2023

मुंबई. शेयर बाजार में आज सोमवार 7 अगस्त को तेजी देखने को मिली है. सेंसेक्स 232 अंक चढ़कर 65,953 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में 80 अंक की तेजी देखने को मिली, ये 19,597 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में तेजी और 8 में गिरावट देखने को मिली है. एमएंडएम के शेयर में 4 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है.

शुक्रवार को मार्केट में रही थी तेजी

इससे पहले शुक्रवार (4 अगस्त) को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी. सेंसेक्स 480 अंक चढ़कर 65,721 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी में 135 अंक की तेजी देखने को मिली, ये 19,517 के स्तर पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में तेजी और 12 में गिरावट देखने को मिली थी.

पेटीएम में 10.3 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेंगे विजय शेखर शर्मा

पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा कंपनी में 10.3 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेंगे. विजय, एंटफिन (नीदरलैंड्स) होल्डिंग्स से ये हिस्सेदारी खरीदेंगे. इसके बाद उनकी कंपनी में हिस्सेदारी बढ़कर 19.42 प्रतिशत हो जाएगी और वो एक बार फिर से सबसे बड़े शेयर होल्डर बन जाएंगे. वहीं, एंटफिन की हिस्सेदारी घटकर 13.5 प्रतिशत रह जाएगी. इस खबर के बाद वन 97 कम्युनिकेशंस के शेयर में 6.83त्न की तेजी देखने को मिली है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर बाजार ऑलटाइम हाई बनाया, सेंसेक्स ने 66,656 और निफ्टी ने 19,731 का स्तर छुआ, एसबीआई के शेयर में उछाल

शेयर बाजार ऑल टाइम हाई पर, सेंसेक्स ने 65,832 और निफ्टी ने 19,512 का स्तर छुआ

Stock Market में तेजी बरकरार: ऑल टाइम हाई पर शेयर बाजार, सेंसेक्स ने 65,300 का लेवल छुआ

शेयर बाजार: सेंसेक्स 62,917 पर बंद, निफ्टी गिरकर 18,700 के नीचे आया

शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 294 अंक गिरकर 62,848 पर बंद, इन शेयर्स में रही तेजी