बदायूं. यूपी के बदायूं जिले में अजब मामला सामने आया है. शादी के तीन महीने बाद विवाहिता ने अपने पति के पुरुष होने पर सवाल उठा दिए. उसने पति को नपुंसक बता दिया. इस पर उसके पति ने महिला का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर अपने साले को ही भेज दिया.
अब विवाहिता ने इसकी शिकायत पुलिस से की है. दहेज उत्पीडऩ का आरोप भी लगाया है. बिसौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव है. बताया जा रहा है कि गांव युवती की शादी तीन माह पहले बरेली के आंवला इलाके में हुई थी. वह अपनी ससुराल में दो-चार दिन ही रही होगा. इसके बाद वह मायके आ गई. बाद में उसने ससुराल जाने से इनकार कर दिया. उसकी बात सुनकर मायके के लोग हैरान रह गए. उससे ससुराल न जाने का कारण पूछा. विवाहिता ने पति के पुरुष होने पर सवाल उठाए. कहा कि पति नपुंसक है. सुहागरात पर उसने दूरी बना ली थी. विवाहिता ने दावा किया कि उन दोनों के बीच शारीरिक संबंध नहीं बने. विवाहिता की बात सुनकर मायके वालों के होश उड़ गए. वहीं विवाहिता ने न्यायालय में दहेज उत्पीडऩ का आरोप लगाते हुए परिवाद दायर कर दिया.
उधर, विवाहिता के पति को जब ये सब बातें पता चलीं तो वह हैरान रह गया. वह पत्नी पर बौखला गया. गुस्से में उसने शर्मनाक कदम उठा लिया. उसने एक आपत्तिजनक वीडियो बनाकर अपने साले को भेजा.
बताया जा रहा है कि ये वीडियो पति-पत्नी के निजी पलों का है. वीडियो देखकर युवक की ससुराल में चर्चा शुरू हो गई. बताया जा रहा है कि इस पर युवती के परिवार में विवाद हुआ. अब पुलिस से शिकायत की गई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-यूपी में पेशाब कांड : दो मासूमों को जबरन यूरिन पिलाई, प्राइवेट पार्ट में मिर्ची डाली, 6 गिरफ्तार
#Election2024 तो.... नीतीश कुमार को यूपी के साथ-साथ बिहार से भी चुनाव लड़ना होगा?
नूंह हिंसा पर SC सख्त, पुलिस को चेताया- अब न हो हिंसा, दिल्ली-यूपी और हरियाणा सरकार को नोटिस
बच्चों की तस्करी के मामले में अव्वल हैं यूपी-बिहार, 350 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज