नई दिल्ली. राजस्थान के उदयपुर में राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष को गोली मार दी गई है. सेना के प्रदेश अध्यक्ष भंवर सिंह पर नजदीक से गोली चलाई गई है. गंभीर हालात में करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष भंवर सिंह को अस्पताल में भर्ती करवाया है. प्रदेश अध्यक्ष पर गोली चलाने वाले आरोपी दिग्विजय को लोगों ने पकड़कर पहले धुनाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया. करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष पर गोली चालने के पीछे आरोपी दिग्विजय के बीच आपसी रंजिश बताई जा रही है. यह गोली उस समय मारी गई है जब उदयपुर के बीएन संस्थान परिसर में राजपूत करणी सेना की बैठक चल रही थी.
आरोपी को पुलिस के हवाले किया गया
उदयपुर में रविवार को करणी सेना की बैठक आयोजित थी. इसी दौरान दिग्विजय नाम के युवक ने सेना के प्रदेश अध्यक्ष भंवर सिंह पर फायरिंग कर दी. गोली लगते ही भंवर सिंह जमीन पर गिर गए. वहीं पूरी बैठक में अफरा तफरी मच गई. गोली की आवाज सुनते ही लोग डर गए. वहीं, आरोपी भागने की कोशिश करने लगा. इसी दौरान बैठक में मौजूद लोगों ने आरोपी को धर दबोचा. लोगों ने पहले तो आरोपी की जमकर पिटाई की उसके बाद पुलिस को सौंप दिया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-राजस्थान के जैसलमेर में रेस्टोरेंट के खाने में नमक ज्यादा हुआ तो कर दी कुक की हत्या
#मणिपुर में जो हुआ, उसे हम यह कहकर उचित नहीं ठहरा सकते कि ऐसा तो बंगाल, राजस्थान में भी हुआ है!
राजस्थान : श्मशान घाट से गायब हो गईं मृतक की अस्थियां, परिवार ने देखा तो घबराए, पुलिस में की शिकायत