राजस्थान :देर रात सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 119 आरएएस अधिकारियों के ट्रांसफर

राजस्थान : देर रात सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 119 आरएएस अधिकारियों के ट्रांसफर

प्रेषित समय :15:30:19 PM / Thu, Aug 17th, 2023

जयपुर. राज्य सरकार प्रदेश में लगातार प्रशासनिक फेरबदल कर रही हैं. पिछले दिनों सरकार ने नए जिलों में कलेक्टर-एसपी के बाद एडीएम लगाए थे. इसको लेकर आईएएस और आरएएस अधिकारियों के ट्रांसफर हुए थे.

अब एक बार फिर सरकार ने 119 आरएएस अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए. इन अधिकारियों को तत्काल प्रभाव ने से नई जगह जॉइन करने के निर्देश कार्मिक विभाग की ओर से दिए गए हैं.

माना जा रहा है कि विधानसभा चुनावों के मद्देनजर राज्य सरकार अधिकारियों की पोस्टिंग कर रही है. ताकि आचार संहिता लगने से पहले सरकारी योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जा सके और इसका फायदा सरकार को चुनावों में मिले.

अतिरिक्त संभागीय आयुक्त व एडीएम बदले, आरयू को मिला रजिस्ट्रार

देर रात किए गए प्रशासनिक फेरबदल में सरकार ने राजस्थान विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार लगा दिया हैं. यह पद खाली चल रहा था. आरएएस मूलचंद को आरयू में रजिस्ट्रार लगाया गया है. वहीं अतिरिक्त संभागीय आयुक्त से लेकर कई जिलों में अतिरिक्त जिला कलेक्टर बदल दिए हैं.

आरएएस अधिकारी परशुराम धानका को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त भरतपुर, महावीर खराड़ी को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त उदयपुर, ओमप्रकाश विश्नोई को संभागीय आयुक्त बीकानेर लगाया गया है.

इसी तरह से आरएएस अधिकारी चेतन चौहान को एडीएम झालावाड़, निशु कुमार अग्निहोत्री को एडीएम करौली, राकेश कुमार प्रथम को एडीएम नागौर, धीरेन्द्र सिंह को एडीएम ब्यावर, ओमप्रकाश सहारण को एडीएम अनूपगढ़, चम्पालाल को एडीएम जोधपुर लगाया हैं.

प्रदेश के निगमों में बदले उपायुक्त

इस प्रशासनिक फेरबदल में सरकार ने प्रदेश के नगर निगमों में उपायुक्त व अतिरिक्त आयुक्त बदल दिए हैं. वहीं जहां यह पद खाली थे, वहां अधिकारियों को लगाया गया हैं. इसी क्रम में आरएएस अधिकारी सुधांशु सिंह को उपायुक्त नगर निगम उदयपुर, करतार सिंह को उपायुक्त नगर निगम हेरिटेज जयपुर, मनीषा चौधरी उपायुक्त नगर निगम ग्रेटर जयपुर, जवाहर लाल जैन को उपायुक्त नगर निगम कोटा दक्षिण, कार्तिकेय मीणा को उपायुक्त नगर निगम कोटा उत्तर लगाया गया है.

कई विभागों में बदले अधिकारी

इसी क्रम में सरकार ने कई विभागों में महत्वपूर्ण पदों पर आरएएस अधिकारियों को बदला है. राजस्थान रोडवेज में लंबे समय से खाली चल रहे कार्यकारी निदेशक (प्रशासन) के पद पर लगाया गया है. वहीं आरएएस अधिकारी गोविंद सिंह राणावत को कार्यकारी निदेशक खान एवं खनिज लिमिटेड में लगाया हैं. अजीत सिंह राजावत को अतिरिक्त आयुक्त सीएडी आईजीएनपी बीकानेर लगाया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राजस्थान : अजमेर के रेलवे क्लब पर छापा डालकर 34 लोगों को किया गिरफ्तार

राजस्थान में भीषण हादसा : वैन और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, 7 लोगों की मौत

राजस्थान : उदयपुर में राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष को मारी गई गोली, हालत नाजुक

राजस्थान: बलात्कार और लड़कियों से छेड़छाड़ के आरोपियों को नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी

राजस्थान के जैसलमेर में रेस्टोरेंट के खाने में नमक ज्यादा हुआ तो कर दी कुक की हत्या