इस अफ्रीकी देश में बीच समुंदर में बोट पलटी, 60 से ज्यादा की मौत

इस अफ्रीकी देश में बीच समुंदर में बोट पलटी, 60 से ज्यादा की मौत

प्रेषित समय :16:02:29 PM / Thu, Aug 17th, 2023

केप वर्डे. अफ्रीकी देश के केप वर्डे के पास एक नाव पलटने से 60 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर माइग्रेशन (आईओएम) अधिकारियों ने बताया गया कि केप वर्डे के पास एक नाव पलटने से यह हादसा हुआ है, इसमें सवार 60 से अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका है, वहीं 38 अन्य को बचा लिया गया है.

आईओएम ने बुधवार को कहा कि ऐसा माना जाता है कि यह नाव जुलाई में सेनेगल से रवाना हुई थी जो प्रविसियों से भरी हुई थी. जानकारी के अनुसार पश्चिम अफ्रीकी तट से लगभग 620 किमी (385 मील) दूर एक द्वीप राष्ट्र केप वर्डे में मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, मछली पकडऩे वाली नाव एक महीने पहले सेनेगल से रवाना हुई थी. सेनेगल के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार देर रात कहा कि गिनी-बिसाऊ के एक नागरिक सहित 38 लोगों को नाव से बचाया गया. तट रक्षक ने कहा कि जीवित बचे लोगों और मृतकों की कुल संख्या 48 थी. स्थानीय मुर्दाघर में 7 शव मिले हैं.

वहीं केप वर्डे के स्वास्थ्य मंत्री फिलोमेना गोंकाल्वेस के हवाले से कहा गया कि हमें जीवित लोगों का स्वागत करना चाहिए और मृतकों को सम्मान के साथ दफनाना चाहिए. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह एक बड़ी मछली पकडऩे वाली नाव थी, जिसे पिरोग कहा जाता था, जो 10 जुलाई को 100 से अधिक शरणार्थियों और प्रवासियों के साथ सेनेगल से रवाना हुई थी. बता दें कि केप वर्डे में गरीबी और युद्ध से भाग रहे हजारों शरणार्थी और प्रवासी हर साल खतरनाक यात्रा करने के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं. वे अक्सर तस्करों द्वारा आपूर्ति की गई मामूली नावों या मोटर चालित डोंगियों में यात्रा करते हैं, जो यात्रा के लिए शुल्क लेते हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

नामीबियाई-अफ्रीकी चीतों का नया नामकरण, अब इन भारतीय नामों से पुकारे जाएंगे, पीएम ने दी बधाई

अफ्रीकी देश सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक में बंदूकधारियों ने की 9 चीनी नागरिकों की हत्या

फ्रेडी तूफान से अफ्रीकी देशों में 400 लोगों की मौत, बारिश-लैंडस्लाइड से 88 हजार लोग हुए बेघर

मोरक्को ने रचा इतिहास, सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली अफ्रीकी टीम

अफ्रीकी देश कांगो में बड़ा आतंकी हमला, कम से कम 60 लोगों की मौत, धारदार हथियारों से की गई हत्या

कैमरून में अफ्रीकी कप फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़, कम से कम छह लोगों की मौत

प्राइवेट पार्ट में चिकन सूप डालती हैं अफ्रीकी लड़कियां, आकर्षक फिगर

दक्षिण अफ्रीकी संसद में लगी भीषण आग, फिलहाल कोई हताहत नहीं