दक्षिण अफ्रीकी संसद में लगी भीषण आग, फिलहाल कोई हताहत नहीं

दक्षिण अफ्रीकी संसद में लगी भीषण आग, फिलहाल कोई हताहत नहीं

प्रेषित समय :12:22:19 PM / Sun, Jan 2nd, 2022

केपटाउन. दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में स्थित देश की संसद के दोनों के सदनों में भीषण आग लग गई है. स्थानीय समय के मुताबिक, दमकल विभाग को सुबह पांच बजे घटनास्थल पर बुलाया. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता कि इमारत से काला धुआं निकल रहा है. इसी बात का भी डर बना हुआ है कि कहीं आग की वजह से इमारत क्षतिग्रस्त होकर गिर न जाए. फिलहाल किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है.

आग की लपटों को संसद की छत से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है. मीलों दूर से घना काला धुंआ भी देखा जा सकता है. आग के कारणों की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है और यह स्पष्ट नहीं है कि इमारत के अंदर कोई है या नहीं. सिटी ऑफ केप टाउन के फायर एंड रेस्क्यू सर्विस के प्रवक्ता जर्मेन कैरल्स ने कहा, छत पर कोलतार भी पिघल रहा है, जो भीषण गर्मी का संकेत है. कुछ दीवारों में दरारें दिखने की खबरें आई हैं, जो ढहने का संकेत दे सकती हैं. संसद के पास सेंट जॉर्ज कैथेड्रल में आर्कबिशप डेसमंड टूटू के राजकीय अंतिम संस्कार के कुछ घंटे बाद आग लगी.

सेफ्टी एंड सिक्योरिटी के लिए मेयरल कमेटी के सदस्य जेपी स्मिथ ने कहा कि नेशनल असेंबली की इमारत में आग लगी थी और आग की लपटें छत तक फैल गई थीं. स्मिथ ने कहा कि आग पर काबू नहीं पाया जा सका है और इमारत की कुछ दीवारों में दरार की खबरों की पुष्टि की गई है. स्मिथ ने कहा कि घटनास्थल पर 36 दमकलकर्मी मौजूद हैं और आग पर काबू पाने के लिए अधिक संसाधनों की जरूरत पड़ सकती है. सुबह 5 बजे अलार्म बजा था. बताया गया है कि आग की शुरुआत तीसरी मंजिल से हुई थी और फिर ये जिम तक फैल गई.

सोशल मीडिया पर आग की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें आग की लपटों को निकलते हुए देखा जा सकता है. इसके अलावा, मौके पर आग बुझाते हुए दमकल कर्मियों को भी देखा जा सकता है. अभी तक आधिकारिक रूप से आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं दी गई है. केपटाउन में संसद के सदनों में तीन खंड होते हैं, जिसमें मूल और सबसे पुरानी इमारत शामिल है, जिसका निर्माण कार्य 1884 में पूरा हुआ था. वहीं, नए खंडों को 1920 और 1980 में बनाया गया था, जहां नेशनल असेंबली मौजूद है. पिछले साल अप्रैल में, केपटाउन यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी के एक हिस्से में आग लग गई थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

तमिलनाडु में पटाखे बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग, 3 लोगों की मौत, 5 घायल

हरियाणा के सोनीपत की 4 फैक्ट्रियों में आग से भारी तबाही, कई मजदूर घायल

जबलपुर में फ्रिज चालू करते ही ब्लास्ट, घर में लगी आग, मची अफरातफरी

टायर दुकान में लगी भीषण आग, आसपास की दुकानें भी जली, मचा कोहराम, लाखों रुपए की क्षति

साइबेरिया में हादसा, कोयला खदान में धमाके के बाद लगी भीषण आग, 52 लोगों की मौत

Leave a Reply