जयपुर (व्हाट्सएप- 8302755688). साक्षरता एवं सतत शिक्षा विभाग की निदेशक दीप्ति कछवाहा ने कहा है कि- 15 वर्ष से अधिक आयु के असाक्षरों को चिन्हित कर उन्हें साक्षर व जागरूक बनाने के लिए चलाए जा रहे नवभारत साक्षरता अभियान की प्रभावी क्रियान्विति सुनिश्चित करें ताकि संपूर्ण साक्षरता के लिए चल रहे इस राष्ट्रीय अभियान को सफल बनाया जा सके.
नवभारत साक्षरता अभियान को लेकर प्रदेश के जिला साक्षरता व सतत शिक्षा अधिकारियों की निदेशालय के सभागार में शुक्रवार को आयोजित एक दिवसीय समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए निदेशक साक्षरता ने आगामी माह में प्रस्तावित मूल्यांकन कार्यक्रम की तैयारी करने के साथ ही नवभारत साक्षरता अभियान के अंतर्गत सर्वे का निर्धारित लक्ष्य पूर्ण करने, नवभारत साक्षरता अभियान के बारे में क्षेत्रीय स्तर पर जागरूकता का संचार कर वातावरण निर्माण करने एवं असाक्षरों को इस अभियान से जुड़ने प्रेरित करने तथा प्रस्तावित प्रशिक्षण कार्यक्रमों के आयोजन, अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के आयोजन को लेकर दिशा निर्देश दिए.
उन्होंने नवभारत साक्षरता अभियान के अंतर्गत निर्धारित प्रावधानों के अनुसार 10 असाक्षरों पर एक वीटी का चिन्हीकरण तथा टैग करने की प्रक्रिया पूर्ण करने के भी निर्देश दिए.
उन्होंने नवभारत साक्षरता के अंतर्गत विभागीय योजनाओं व कार्यक्रमों की भी जानकारी दी.
निदेशक साक्षरता ने प्रदेश के सभी प्रतिनिधियों से सकारात्मक सोच और प्रयासों के साथ साक्षरता से संबंधित विभिन्न गतिविधियों व कार्यक्रमों के संचालन का आह्वान किया.
उन्होंने बताया कि निदेशालय की ओर से असाक्षरों को शैक्षिक सहयोग हेतु उजास पत्रिका भी उपलब्ध करवाने की तैयारी की जा रही है तथा असाक्षरों व वीटी को शैक्षिक मार्गदर्शन के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.
उन्होंने साक्षरता कक्षाओं के प्रभावी संचालन को लेकर निर्देश दिए.
संयुक्त निदेशक साक्षरता राजस्थान डॉ कैलाश चंद्र ने इस मौके पर नवभारत साक्षरता कार्यक्रम व साक्षरता से संबंधित अन्य गतिविधियों को लेकर मार्गदर्शन दिया तथा जिला अधिकारियों द्वारा उठाए गए विभिन्न विषयों से संबंधित मुद्दों के बारे में जानकारी दी, उन्होंने विभिन्न कार्यक्रम व गतिविधियों को लेकर विभागीय प्रावधानों से अवगत करवाया.
बैठक में मुख्य लेखाधिकारी श्रीमती सुनीता माथुर ने नवभारत साक्षरता के अंतर्गत प्रवर्तित विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों की वित्तीय व्यवस्थाओं एवं नियमों की जानकारी देते हुए विविध कार्यों के लिए जारी बजट व उपयोग पर प्रकाश डाला. उन्होंने प्रेरकों के बकाया मानदेय भुगतान व बजट का समय पर उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
बैठक में सहायक निदेशक गिरिराज पारीक ने महात्मा गांधी पुस्तकालय के प्रभावी संचालन एवं इन केंद्रों के लिए उपलब्ध करवाई गई पुस्तकों की जानकारी देते हुए साक्षरता कक्षाओं के लिए निर्धारित साक्षरता चेतना केंद्र के नियमित संचालन पर जोर दिया.
सहायक निदेशक विक्रम सिंह ने बैठक नवभारत साक्षरता कार्यक्रम को लेकर विभिन्न जिलों की प्रगति की जानकारी देते हुए निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य को समय पर पूर्ण करने का आग्रह किया.
उन्होंने नवभारत साक्षरता अभियान के अंतर्गत चिन्हित असाक्षरों व वीटी के लिए निर्धारित प्रावधान एवं व्यवस्थाओं से अवगत करवाया.
बैठक में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी तथा प्रभारी जिला साक्षरता व सतत शिक्षा अधिकारी प्रदीप चौधरी कोटा एवं आरडी मीणा, बारा सहित विभिन्न जिलों के जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी श्रीमती वर्तिका शर्मा अजमेर, दशरथ सैनी, अलवर, निरंजन द्विवेदी, बांसवाड़ा, मुकेश कुमार, भरतपुर, हेतराम सारण, बीकानेर, ओमप्रकाश फगेड़िया, चुरू, बीरी सिंह धौलपुर, प्रेम कुमार हनुमानगढ़, मनीषा त्यागी, जयपुर, कुलदीप झुंझुनू, जगदीश चंद्र, जोधपुर, राकेश कुमार, सीकर, कांतिलाल आर्य, सिरोही, भीकंबर सिंह, उदयपुर आदि ने विभिन्न विषयों को लेकर बैठक में जिलेवार प्रगति की जानकारी देखते हुए चर्चा की.
विभिन्न जिलों के कार्य की समीक्षा करते हुए निर्देशक ने निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य प्रगति करने वाले जिलों के कार्य की सराहना की तथा अन्य जिला प्रतिनिधियों को समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए.
नवभारत साक्षरता अभियान के तहत वर्ष 2022-23 व 2023-24 के लिए निर्धारित लक्ष्य को लेकर अब तक सवाई माधोपुर, बांसवाड़ा, अजमेर, जैसलमेर, चूरू, सीकर, झुंझुनू, दौसा आदि जिलों ने निर्धारित लक्ष्य पूर्ण कर दिया है तथा अन्य जिलों का कार्य प्रगति पर है. बैठक कार्यवाही विवरण को निदेशालय प्रतिनिधि नरेंद्र कुमार माली, एसओ ने लिपिबद्ध किया. बैठक के दौरान कार्यक्रम अधिकारी साक्षरता निदेशालय ताराचंद गुप्ता के निर्देशन में विभागीय साहित्य का वितरण करवाया. बैठक के अंत में सहायक निदेशक विक्रम सिंह ने आभार व्यक्त किया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-राजस्थान : देर रात सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 119 आरएएस अधिकारियों के ट्रांसफर
राजस्थान : आश्रम में संत की चाकू मारकर हत्या, हाथ-पैर रस्सी से बंधे थे, मुंह और आंखों पर भी पट्टी
राजस्थान : अजमेर के रेलवे क्लब पर छापा डालकर 34 लोगों को किया गिरफ्तार
राजस्थान में भीषण हादसा : वैन और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, 7 लोगों की मौत