रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, अब कल्याण और कसारा में भी रुकेगी जनता एक्सप्रेस, दुरंतो समेत ये 11 ट्रेनें

रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, अब कल्याण और कसारा में भी रुकेगी जनता एक्सप्रेस, दुरंतो समेत ये 11 ट्रेनें

प्रेषित समय :16:48:14 PM / Wed, Aug 23rd, 2023
Reporter : Pradeep Mishra
Editor : Vipin Saxena

मुंबई. रेल यात्रियों के लिए सेंट्रल रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है. रेलवे ने देशभर में विभिन्न ट्रेनों को नए स्टॉपेज दिए हैं. इसी क्रम में मुंबई से चलने वाली 11 जोड़ी यात्री ट्रेनों को कल्याण और कसारा स्टेशन पर हाल्ट दिया गया है. इससे उत्तर भारत, मराठवाड़ा और विदर्भ जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी. कल्याण स्टेशन पर पांच जोड़ी ट्रेनों और कसारा स्टेशन पर छह जोड़ी ट्रेनों का ठहराव किया गया है.

रेलवे प्रशासन ने छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) और लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) से चलने वाली और आने वाली दुरंतो सहित पांच जोड़ी मेल-एक्सप्रेस को कल्याण स्टेशन पर स्टॉपेज दिया गया है. हालांकि यह ठहराव छह महीने के लिए प्रायोगिक आधार पर है. ये ट्रेनें कल्याण स्टेशन पर दो मिनट के लिए रुकेंगी.

कल्याण स्टेशन पर इन ट्रेनों के ठहराव की घोषणा-

1) 12261/62- सीएसएमटी-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस
2) 82356/55- सीएसएमटी-पटना सुविधा एक्सप्रेस
3) 18520/19- एलटीटी-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस
4) 19667/68- उदयपुर-मैसूरु हमसफर एक्सप्रेस
5) 17222/21- एलटीटी-काकीनाडा एक्सप्रेस

कसारा स्टेशन पर इन एक्सप्रेस ट्रेनों को मिला नया स्टॉप

वहीं, आज (23 अगस्त) से 13202 एलटीटी-पटना एक्सप्रेस, 18029/30 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस, 17617/18 सीएसएमटी-नांदेड तपोवन एक्सप्रेस, 12071/2 जालना जनशताब्दी एक्सप्रेस, 12109/10 सीएसएमटी-मनमाड पंचवटी एक्सप्रेस और 17611/12 सीएसएमटी-नांदेड राज्य रानी एक्सप्रेस को कसारा स्टेशन पर दो मिनट के लिए रोका जायेगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

चोरों, शराबियों के बीच काम कर रहे रेलवे इंटेलीजेंस ब्यूरो का स्टाफ, 2 बार हो चुकी है चोरी

Jabalpur: रेलवे में पेंशन घोटाला, एक रिटायर कर्मचारी के दो बैंक खातों में 12 साल तक आती रही डबल पेंशन, 60 लाख से अधिक का हुआ भुगतान

WCREU ने जबलपुर मंडल में पुरानी पेंशन बहाली के लिए रेलवे स्टेशन पर किया प्रदर्शन, केंद्र सरकार को दी चेतावनी

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अनिल कुमार लाहोटी ने नोएडा में किया अत्याधुनिक रेलवे हेल्थ यूनिट का उद्घाटन

WCR में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह, महाप्रबंधक ने किया रेलवे स्टेडियम में ध्वजारोहण, गूंजे देशभक्ति के तराने