प्रदीप द्विवेदी. जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव 2024 करीब आ रहे हैं, मोदी टीम की सियासी धड़कने बढ़ती जा रही हैं, कारण?
मीडिया नियंत्रण सहित तमाम सियासी प्रबंधन के बावजूद, पीएम मोदी की सत्ता में वापसी की कोई खास संभावना नहीं है, दक्षिण भारत से तो कुछ खास उम्मीदें हैं नहीं और महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, बिहार, कर्नाटक जैसे राज्यों में सियासी समीकरण पूरी तरह से बदल गया है, जबकि राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात जैसे राज्यों से पाने को कुछ है नहीं, अलबत्ता खोने का खतरा बना हुआ है?
बावजूद इसके, गोदी मीडिया पूरी ताकत से पीएम मोदी के पक्ष में माहौल बनाने में लगा है, यह बात अलग है कि ट्विटर पर ओपन पोल में नतीजे कुछ और दिखा रहे हैं, जबकि न्यूज चैनल के टेबल सर्वे कुछ और नतीजे दिखा रहे हैं?
ट्विटर पर इंडिया टीवी ने पोल किया था, जिसमें पूछा गया था कि....
अविश्वास प्रस्ताव के दौरान पीएम मोदी का विश्वास देख कर 2024 में उनकी जीत पक्की लग रही है?
इसके जवाब में 65.5 प्रतिशत लोगों ने 'नहीं' जवाब दिया, जबकि केवल 32.3 प्रतिशत लोगों ने 'हां' कहा!
इसी तरह, इसी मौके पर एंकर रुबिका लियाकत का सवाल था कि....
राहुल गांधी का भाषण कैसा लगा?
जवाब में 65.3 प्रतिशत लोगों ने असरदार कहा!
इससे अलग, इंडिया टुडे सी-वोटर ने लोकसभा चुनाव को लेकर सर्वे किया है, जो 15 जुलाई से 14 अगस्त 2023 तक 543 लोकसभा क्षेत्रों में किया गया. जिसमें 25,951 लोगों ने अपनी राय दी, इसमें सवाल था कि- आज हुए चुनाव तो किसकी सरकार?
सर्वे के कथित जवाब के आधार पर, एनडीए को 306 सीटें, इंडिया गठबंधन को 197 सीटें और अन्य को 44 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है?
बेहद मजेदार बात यह है कि.... सर्वे के अनुसार, बीजेपी को 287 सीटें मिल सकती हैं, मतलब.... एनडीए के शेष 37 दलों को केवल 19 सीटे मिलेंगी?
सियासी सयानों का मानना है कि सर्वे के नतीजे कुछ भी दिखाएं, असली नतीजे तो जनता ही दिखाएगी!
https://twitter.com/aajtak/status/1694734047941955658
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-इंडिया टुडे और सी वोटर का सर्वे
— AajTak (@aajtak) August 24, 2023
आज लोकसभा चुनाव हुए तो किसको कितने वोट?
देखिए क्या है मोदी सरकार की सबसे बड़ी नाकामी?#MOTN #MoodOfTheNation #PMModi #Congress #RahulGandhi | @anjanaomkashyap pic.twitter.com/WeDzGXitXB
#मोदी_जवाब_दो .... क्या प्रधानमंत्री बीमार हैं?
अटल बिहारी वाजपेयी की पांचवीं पुण्यतिथि: प्रधानमंत्री मोदी ने दी श्रद्धांजलि, NDA नेता भी मौजूद
पीएम मोदी की देश से अपील, स्वतंत्रता दिवस में सोशल मीडिया पर तिरंगे की डीपी लगाएं