रेल न्यूज : वाणिज्य विभाग और आरपीएफ द्वारा चलाई गई स्टेशनों पर संयुक्त फायर सेफ्टी ड्राइव

रेल न्यूज : वाणिज्य विभाग और आरपीएफ द्वारा चलाई गई स्टेशनों पर संयुक्त फायर सेफ्टी ड्राइव

प्रेषित समय :19:34:01 PM / Sat, Aug 26th, 2023
Reporter :

जबलपुर. जबलपुर मंडल रेल प्रशासन द्वारा मंडल के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर आज शनिवार 26 अगस्त को एक विशेष फायर सेफ्टी अभियान शुरू किया जा रहा है इस अभियान के तहत आरपीएफ एवं वाणिज्य विभाग की संयुक्त टीम पैंट्री कारों सहित यात्री डिब्बों में ले जाए जा रहे किसी भी प्रकार के विस्फोटक और एलपीजी सिलेंडर, केरोसिन स्टोव आदि सहित ज्वलनशील सामग्री के खिलाफ तुरंत संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है. यह कार्रवाई आज मदुरै में पर्यटक ट्रेन के एक कोच में आग लगने से 9 लोगों की मौत के बाद शुरू की गई है.

इस संबंध में सीनियर डीसीएम श्री विश्व रंजन ने बताया कि वाणिज्य विभाग एवं आरपीएफ की संयुक्त टीम के द्वारा इस अभियान को प्रारंभ किया जा रहा है जिसमें मंडल के प्रमुख स्टेशनों जबलपुर, कटनी, मुड़वारा, सतना, सागर पर त्योहारों में भीड़भाड़ को देखते हुए किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना, यात्रियों की सुरक्षा एवं संरक्षा  को देखते हुए उक्त स्टेशनों पर इस तरह का अभियान चलाया जा रहा है. रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों से अपील की गई है कि किसी भी प्रकार की ज्वलनशील सामान अपने साथ लेकर ट्रेन में यात्रा न करें.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

वंदे भारत ट्रेन को इंदौर तक बढ़ाएं, जबलपुर-रायपुर के बीच भी चलाएं, महाकोशल चेम्बर ने रेलवे को दिया प्रस्ताव

वंदे भारत ट्रेन को इंदौर तक बढ़ाएं, जबलपुर-रायपुर के बीच भी चलाएं, महाकोशल चेम्बर ने रेलवे को दिया प्रस्ताव

चंद्रयान-3 की सॉफ्ट लैडिंग: एमपी में जश्न का माहौल, जबलपुर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर में मिठाईयां बंटी, इंदौर में रैली