Rail News : कटनी-शहडोल के बीच इंटरलाकिंग, नर्मदा, संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस से सहित 22 गाडिय़ां रद्द

Rail News : कटनी-शहडोल के बीच इंटरलाकिंग, नर्मदा, संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस से सहित 22 गाडिय़ां रद्द

प्रेषित समय :15:43:13 PM / Sat, Aug 26th, 2023
Reporter :

बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे पहले ही कई ट्रेनों को रद्द कर चुका है। वहीं अब 22 और ट्रेनों को रद्द किया गया है। जबकि दो ट्रेनों का मार्ग बदला गया है। रेलवे की ओर से बताया गया कि कटनी- बिलासपुर रेल मंडल के शहडोल-रूपोंद सेक्शन में बधवाबारा रेलवे स्टेशन में तीसरी रेललाइन का विद्युतीकृत का कार्य के लिए नान इंटरलाकिंग का कार्य किया जाएगा। यह काम दो से आठ सितंबर तक किया जाएगा.

ये गाडिय़ां रद्द

दो से आठ सितंबर तक 08740 बिलासपुर-शहडोल मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
दो से आठ सितंबर तक 08739 शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
दो से आठ सितंबर तक 08269 चिरिमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
दो से आठ सितंबर तक 08270 चंदिया रोड- चिरिमिरी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
दो सिंतबर को 22830 शालीमार-भुज बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
पांच सितंबर तक 22829 भुज-शालीमार बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
31 अगस्त से सात सितंबर तक 22909 वलसाड-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
तीन से 10 सितम्बर तक 22910 पुरी-वलसाड एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
दो सितम्बर को 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
तीन सितंबर को 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
छह सितम्बर को 20847 दुर्ग-ऊधमपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
सात सितंबर को 20848 उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
छह सितंबर को 20828 संतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
सात सितंबर को 20827 जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
एक से सात सितंबर तक 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
दो से आठ सितंबर तक 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
एक से सात सितंबर तक 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद रहेगी।
दो से नौ सितंबर तक 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
एक से सात सितंबर तक 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
दो से आठ सितंबर तक 18236 बिलासपुर- भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
एक से सात सितंबर तक 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस कटनी एवं चिरमिरी के बीच रद्द रहेगी।
दो से आठ सितंबर तक 11752 चिरिमिरी-रीवा एक्सप्रेस चिरिमिरी एवं कटनी के बीच रद्द रहेगी।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियां

01. एक से सात सितंबर तक 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी -जबलपुर -नैनपुर होकर चलेगी।
02. दो से आठ सितंबर तक 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नैनपुर-जबलपुर-कटनी होकर चलेगी।
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रेलवे के प्रमोटी आफीसर्स उपेक्षा के शिकार, प्रमोशन में बरता जा रहा भेदभाव, एक्जीक्यूटिव मीटिंग में अफसरों का झलका दर्द

यूपी के मंत्री तो रेलवे प्लेटफार्म के अंदर ही घुसा दी अपनी कार, मची अफरातफरी

मिजोरम में हुआ दर्दनाक हादसा, निर्माणाधीन रेलवे का पुल गिरने से 17 मजदूरों की मौत

Jabalpur: रेलवे में पेंशन घोटाला, एक रिटायर कर्मचारी के दो बैंक खातों में 12 साल तक आती रही डबल पेंशन, 60 लाख से अधिक का हुआ भुगतान

WCREU ने जबलपुर मंडल में पुरानी पेंशन बहाली के लिए रेलवे स्टेशन पर किया प्रदर्शन, केंद्र सरकार को दी चेतावनी