एमपी के शिवपुरी में सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत, 4 भैंसें भी मरी, सभी मृतक आपस में रिश्तेदार

एमपी के शिवपुरी में सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत, 4 भैंसें भी मरी, सभी मृतक आपस में रिश्तेदार

प्रेषित समय :17:04:37 PM / Sat, Aug 26th, 2023
Reporter :

शिवपुरी. एमपी के शिवपुरी में भैंसों से भरा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गया. पिकअप का पिछला हिस्सा पिचककर केबिन के ऊपर चढ़ गया. केबिन में बैठे चारों युवक दब गए. उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया. सभी मृतक आपस में रिश्तेदार हैं. चार भैंसों की भी मौत हो गई. हादसा केरुआ गांव के पास नरवर-भितरवार मार्ग पर शनिवार तड़के 4 बजे हुआ.

मगरौनी चौकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया. मृतकों की पहचान नासिर कुरैशी (20), सन्नू कुरैशी (32), समीर कुरैशी (22) और फरमान कुरैशी (25) के रूप में हुई है. सभी राजस्थान के धौलपुर के रहने वाले थे. शिवपुरी से भैंस खरीदकर वापस धौलपुर जा रहे थे. नरवर चौकी प्रभारी सुमित शर्मा ने बताया कि पिकअप वाहन के लोडिंग वाले हिस्से को मॉडिफाई कर बड़ा बनवाया गया था.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी: अब सीएम शिवराज ने कमलनाथ के गढ़ में किया नए जिले का ऐलान, हनुमान लोक की रखी आधारशिला..!

चंद्रयान-3 की सॉफ्ट लैडिंग: एमपी में जश्न का माहौल, जबलपुर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर में मिठाईयां बंटी, इंदौर में रैली

ईडब्ल्यूएस का फायदा, ब्राह्मणों को नहीं मिला ज्यादा, एमपी सरकार 3 साल में नहीं दिला पाई लाभ, मुखर हुए विप्रगण