उज्जैन. फिल्म अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने मंगेतर सांसद राघव चड्ढा के साथ शनिवार को बाबा महाकाल के दर्शन किए. उन्होंने श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति के नियमों का पालन करते हुए नंदी हॉल से भगवान का पूजन-अर्चन कर चांदी द्वार पर माथा टेक कर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया.
महाकाल मंदिर के पुजारी पंडित यश गुरु ने बताया कि परिणीति चोपड़ा बाबा महाकाल की अनन्य भक्त है. 26 दिसंबर 2022 को भी वह बाबा महाकाल की भस्म आरती मे शामिल हुई थी. इसके बाद शादी के पहले वह राघव चड्ढा के साथ बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने 26 अगस्त को उज्जैन आई थीं. मंदिर के नियमानुसार राघव ने धोती-सोला, परिणीति ने साड़ी पहन रखी थी. कपल ने 30 मिनट शांति पाठ पूजन किया. पूजन यश गुरु ने संपन्न कराया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के उज्जैन में पति ने पत्नी और दो बच्चों की हत्या के बाद की खुदकुशी, दो बच्चे जान बचाकर भागे
#ब्राह्मण फेडरेशन की बैठक, संगठित होना किसी का विरोध नहीं, चिंतन शिविर 1 व 2 अक्टूबर को उज्जैन में
उज्जैन-गुना-उज्जैन के बीच 10-10 ट्रिप अनारक्षित स्पेशल ट्रेन की सुविधा शुरू