शहडोल/नागपुर. रेलवे द्वारा नागपुर से शहडोल के बीच व्हाया जबलपुर गाड़ी संख्या 11201-11202 नागपुर-शहडोल-नागपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया जा रहा है. इस ट्रेन का शहडोल रेलवे स्टेशन से मंगलवार 29 अगस्त को 13.30 बजे विधिवत शुभारंभ किया जाएगा.
यह ट्रेन शहडोल से कटनी साउथ, जबलपुर, नैनपुर, सिवनी मार्ग से नागपुर जाएगी. फिलहाल रेलवे ने 29 अगस्त को इस ट्रेन का शुभारंभ शहडोल से करने का फैसला लिया है, जिसे 4 सितंबर से नागपुर से और 5 सितंबर से शहडोल से नियमित रूप से साप्ताहिक चलाया जाएगा.
शहडोल से जबलपुर होते हुई नागपुर जाने के लिए ट्रेन की लंबे समय से मांग थी. अब इस ट्रेन से जबलपुर होते हुए, नैनपुर, सिवनी और छिंदवाड़ा के यात्रियों को भी लाभ मिलेगा. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा चालू की जा रही यह ट्रेन इस रूट पर पहली ट्रेन है, जो शहडोल तक जाएगी.
उद्घाटन स्पेशल ट्रेन की समय सारिणी
यह गाड़ी पहले दिन 08287 शहडोल-नागपुर उद्घाटन स्पेशल के रूप में शहडोल स्टेशन से 13.30 बजे रवाना होगी. यह स्पेशल ट्रेन उमरिया 14.25-14.27 बजे, कटनी साउथ 15.55-16.00 बजे, जबलपुर 17.10-17.20 बजे, नैनपुर 20.45-21.05 बजे, सिवनी 22.20-22.22 बजे, दूसरे दिन छिंदवाड़ा 00.05-00.25 बजे, सौसर 01.45-01.47 बजे तथा नागपुर 04.00 बजे पहुंचेगी. उद्घाटन स्पेशल इस गाड़ी में टिकटिंग सुविधा उपलब्ध करा दी गई है. यात्रीगण अब इसका लाभ उठा सकते हैं.
नियमित रूप से यह है ट्रेन की टाइमिंग
रेलवे बोर्ड के आदेश के मुताबिक यह नई साप्ताहिक ट्रेन 11201 नागपुर से प्रत्येक सोमवार को पूर्वान्ह 11.45 बजे चलेगी और जबलपुर रात 20.15 बजे, कटनी साउथ रात 21.35 बजे होते हुए देर रात 00.20 बजे शहडोल पहुंचेगी. वापसी में 111202 ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को शहडोल से प्रात: 5 बजे छूटेगी, जो 7.30 बजे कटनी साउथ, सुबह 8.50 बजे जबलपुर होते हुए देर शाम 18.30 बजे नागपुर पहुंचेगी. यह ट्रैन सौंसर, छिंदवाड़ा, सिवनी, नैनपुर, जबलपुर, कटनी साउथ और उमरिया स्टेशन पर रुकेगी. शहडोल नागपुर एक्सप्रेस में जनरल 4, सेकण्ड क्लास के 11, क्लास 3 एसी के 4 मिलाकर 22 कोच होंगे
सांसद हिमाद्री सिंह दिखाएंगी हरी झंडी
कार्यक्रम में बिलासपुर से अधिकारी भी ट्रेन के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम में सांसद हिमाद्री सिंह ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगी. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं के साथ ही आमजन उपस्थित रहेंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर-निजामुद्दीन श्रीधाम एक्सप्रेस अब डबरा स्टेशन पर भी रुकेगी, रेलवे ने किया ऐलान
यूपी के मंत्री तो रेलवे प्लेटफार्म के अंदर ही घुसा दी अपनी कार, मची अफरातफरी
मिजोरम में हुआ दर्दनाक हादसा, निर्माणाधीन रेलवे का पुल गिरने से 17 मजदूरों की मौत