जबलपुर-निजामुद्दीन श्रीधाम एक्सप्रेस अब डबरा स्टेशन पर भी रुकेगी, रेलवे ने किया ऐलान

जबलपुर-निजामुद्दीन श्रीधाम एक्सप्रेस अब डबरा स्टेशन पर भी रुकेगी, रेलवे ने किया ऐलान

प्रेषित समय :19:28:44 PM / Sat, Aug 26th, 2023
Reporter :

जबलपुर. रेल मंत्रालय द्वारा गाड़ी संख्या 12191/12192 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर- हजरत निजामुद्दीन श्रीधाम एक्सप्रेस का डबरा रेलवे स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर दोनो दिशाओं में ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है.

गाड़ी संख्या 12191 हजरत निजामुद्दीन - जबलपुर एक्सप्रेस दिनांक 26.08.2023 से डबरा रेलवे स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय रात्रि 19.46/19.48 बजे से रहेगा. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12192 जबलपुर- हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस का डबरा रेलवे स्टेशन पर दिनांक 27.08.2023 से आगमन/प्रस्थान समय प्रात: 05.06/05.08 बजे रहेगा.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

वंदे भारत ट्रेन को इंदौर तक बढ़ाएं, जबलपुर-रायपुर के बीच भी चलाएं, महाकोशल चेम्बर ने रेलवे को दिया प्रस्ताव

चंद्रयान-3 की सॉफ्ट लैडिंग: एमपी में जश्न का माहौल, जबलपुर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर में मिठाईयां बंटी, इंदौर में रैली

जबलपुर-भोपाल वंदे भारत है शानदार ट्रेन, लक्जरी फीलिंग है खासियत, लेकिन इसे इंदौर तक बढ़ाएं, यात्रियों ने दी सलाह, देखें वीडियो