रेल यात्रियों को करना होगा इंतजार : नागपुर-शहडोल साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन सेवा का उद्घाटन टला, नई तिथि बाद में

रेल यात्रियों को करना होगा इंतजार : नागपुर-शहडोल साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन सेवा का उद्घाटन टला, नई तिथि बाद में

प्रेषित समय :14:25:06 PM / Tue, Aug 29th, 2023
Reporter :

शहडोल. नागपुर से शहडोल के बीच 11201-11202 नागपुर-शहडोल-नागपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के लिए रेल यात्रियों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा. इस ट्रेन का शुभारंभ आज मंगलवार 29 अगस्त को स्थानीय सांसद हिमाद्री सिंह द्वारा किया जाना था, किंतु रेल प्रशासन ने ऐन वक्त पर यह आयोजन स्थगित कर दिया. शुभारंभ की नई तिथि शीघ्र ही घोषित की जाएगी.

रेलवे ने इस ट्रेन के उद्घाटन का जो कार्यक्रम तय किया था, उसके मुताबिक यह गाड़ी पहले दिन 08287 शहडोल-नागपुर उद्घाटन स्पेशल के रूप में शहडोल स्टेशन से 13.30 बजे रवाना होती. यह स्पेशल ट्रेन उमरिया 14.25-14.27 बजे, कटनी साउथ 15.55-16.00 बजे, जबलपुर 17.10-17.20 बजे, नैनपुर 20.45-21.05 बजे, सिवनी 22.20-22.22 बजे, दूसरे दिन छिंदवाड़ा 00.05-00.25 बजे, सौसर 01.45-01.47 बजे तथा नागपुर 04.00 बजे पहुंचती. गाड़ी में टिकटिंग सुविधा उपलब्ध करा दी गई थी. 

गाड़ी संख्या 11201-11202 नागपुर-शहडोल-नागपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस का नियमित परिचालन 04 सितंबर 2023 से किया जाना था. यह ट्रेन 2 एसएलआरडी, 4 सामान्य, 11 स्लीपर, 4 एसी-3 तथा 1 एसी-2 सहित कुल 22 कोचों के साथ चलेगी.

गाड़ी संख्या 11201 नागपुर-शहडोल साप्ताहिक एक्सप्रेस 04 सितंबर 2023 से नागपुर से प्रत्येक सोमवार को 11.45 बजे छूटना तय हुआ था. गाड़ी संख्या 11202 शहडोल-नागपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस, 05 सितंबर 2023 से शहडोल से प्रत्येक मंगलवार को 05.00 बजे छूटती तथा 18.30 बजे नागपुर पहुंचती. यह गाड़ी 02 एसएलआरडी, 04 सामान्य, 11 स्लीपर, 04 एसी-3 तथा 01 एसी-2 सहित कुल 22 कोचों के साथ चलेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रेलवे का बड़ा निर्णय : पति-पत्नी एक जगह होंगे तैनात, बोर्ड ने ट्रांसफर के लंबित मामलों के निपटारे का दिया आदेश

रेल न्यूज : कटनी-बीना रेलखंड पर बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस पर ओएचई लाइन टूटकर गिरी, रेल यातायात थमा

जबलपुर-निजामुद्दीन श्रीधाम एक्सप्रेस अब डबरा स्टेशन पर भी रुकेगी, रेलवे ने किया ऐलान

वंदे भारत ट्रेन को इंदौर तक बढ़ाएं, जबलपुर-रायपुर के बीच भी चलाएं, महाकोशल चेम्बर ने रेलवे को दिया प्रस्ताव

रेल न्यूज : वाणिज्य विभाग और आरपीएफ द्वारा चलाई गई स्टेशनों पर संयुक्त फायर सेफ्टी ड्राइव