वाराणसी में एनआई कार्य के चलते जबलपुर मंडल से गुजरने वाली आधा दर्जन ट्रेन डायवर्ट रूट से चलेंगी

वाराणसी में एनआई कार्य के चलते जबलपुर मंडल से गुजरने वाली आधा दर्जन ट्रेन डायवर्ट रूट से चलेंगी

प्रेषित समय :17:53:08 PM / Tue, Aug 29th, 2023
Reporter :

जबलपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के वाराणसी यार्ड के रिमॉडलिंग कार्य के तहत नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किये जाने के चलते इस मार्ग से गुजरने वाली कुछ यात्री गाडिय़ों का परिचालन प्रभावित रहेगा. पश्चिम मध्य रेल से गुजरने वाली रेलगाडिय़ाँ परिवर्तित मार्ग से होते हुए गंतब्य को जाएंगी

मार्ग परिवर्तित रेलगाडियां

1- गाड़ी संख्या 15017 एलएलटी -गोरखपुर काशी एक्सप्रेस दिनांक 31.08.2023 को प्रारंभिक स्टेशन से चलकर अपने निर्धारित रूट के बजाए प्रयागराज जंक्शन - प्रयागराज रामबाग - वाराणसी - वाराणसी सिटी रूट से गंतव्य को जाएगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 15018 गोरखपुर - एलटीटी काशी एक्सप्रेस दिनांक 01.09.2023 को प्रारंभिक स्टेशन से चलकर अपने निर्धारित रूट के बजाए वाराणसी सिटी - वाराणसी - प्रयागराज रामबाग - प्रयागराज जंक्शन रूट से गंतव्य को जाएगी.

2- गाड़ी संख्या 15159 छपरा- दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस दिनांक 01.09.2023 को प्रारंभिक स्टेशन से चलकर अपने निर्धारित रूट के बजाए वाराणसी सिटी - वाराणसी - प्रयागराज रामबाग - प्रयागराज जंक्शन रूट से गंतव्य को जाएगी.

3- गाड़ी संख्या 18201 दुर्ग -नवतनवा एक्सप्रेस दिनांक 01, 06, 08, 13, 15 , 20, 22, 27 एवं 29 सितम्बर और 04, 06, 11 एवं 13 अक्टूबर 2023 को प्रारंभिक स्टेशन से चलकर अपने निर्धारित रूट के बजाए प्रयागराज जंक्शन - सुल्तानपुर - अयोध्या कैंट- अयोध्या रूट से गंतव्य को जाएगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18202 नवतनवा - दुर्ग एक्सप्रेस  दिनांक 01, 03, 08, 10, 15, 17, 22, 24 एवं 29 सितम्बर और 01, 06, 08 एवं 13 अक्टूबर 2023 को प्रारंभिक स्टेशन से चलकर अपने निर्धारित रूट के बजाए अयोध्या - अयोध्या कैंट - सुल्तानपुर - प्रयागराज जंक्शन रूट से गंतव्य को जाएगी.

4- गाड़ी संख्या 19091 बांद्रा टर्मिनस - गोरखपुर हमसफऱ एक्सप्रेस दिनांक 04,11 एवं 18 सितम्बर 2023 को प्रारंभिक स्टेशन से चलकर अपने निर्धारित रूट के बजाए वाराणसी - जौनपुर जंक्शन - औंडि़हार जंक्शन रूट से गंतव्य को जाएगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19092 गोरखपुर - बांद्रा टर्मिनस हमसफऱ एक्सप्रेस दिनांक 05,12 एवं 19 सितम्बर 2023 को प्रारंभिक स्टेशन से चलकर अपने निर्धारित रूट के बजाए औंडि़हार जंक्शन - जौनपुर जंक्शन - वाराणसी रूट से गंतव्य को जाएगी.

5- गाड़ी संख्या 19489 अहमदाबाद -गोरखपुर एक्सप्रेस दिनांक 31.08.2023 से 17.09.2023 तक प्रारंभिक स्टेशन से चलकर अपने निर्धारित रूट के बजाए वाराणसी - जौनपुर जंक्शन - औंडि़हार जंक्शन रूट से गंतव्य को जाएगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19490 गोरखपुर - अहमदाबाद एक्सप्रेस  दिनांक 31.08.2023 से 18.09.2023 तक प्रारंभिक स्टेशन से चलकर अपने निर्धारित रूट के बजाए औंडि़हार जंक्शन - जौनपुर जंक्शन - वाराणसी रूट से गंतव्य को जाएगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर-निजामुद्दीन श्रीधाम एक्सप्रेस अब डबरा स्टेशन पर भी रुकेगी, रेलवे ने किया ऐलान

वंदे भारत ट्रेन को इंदौर तक बढ़ाएं, जबलपुर-रायपुर के बीच भी चलाएं, महाकोशल चेम्बर ने रेलवे को दिया प्रस्ताव

Jabalpur: रेलवे के डबल पेंशन घोटाले पर रेलवे बोर्ड नाराज, ऑडिट विभाग ने भेजी जानकारी, मंडल के लेखा अधिकारियों पर बरसे वित्त नियंत्रक

रेलवे के प्रमोटी आफीसर्स उपेक्षा के शिकार, प्रमोशन में बरता जा रहा भेदभाव, एक्जीक्यूटिव मीटिंग में अफसरों का झलका दर्द

यूपी के मंत्री तो रेलवे प्लेटफार्म के अंदर ही घुसा दी अपनी कार, मची अफरातफरी

मिजोरम में हुआ दर्दनाक हादसा, निर्माणाधीन रेलवे का पुल गिरने से 17 मजदूरों की मौत