Rail News: 8 जोड़ी ट्रेनों का जैतवार, अमदरा, मझगवां, झुकेही, उंचेहरा एवं मैहर स्टेशनों पर हाल्ट की अवधि बढ़ी

Rail News: 8 जोड़ी ट्रेनों का जैतवार, अमदरा, मझगवां, झुकेही, उंचेहरा एवं मैहर स्टेशनों पर हाल्ट की अवधि बढ़ी

प्रेषित समय :18:27:21 PM / Wed, Aug 30th, 2023
Reporter :

जबलपुर. रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु आठ जोड़ी रेलगाडिय़ों का जैतवार, अमदरा, मझगवां, झुकेही, उंचेहरा एवं मैहर स्टेशनों पर प्रायोगिक ठहराव की अवधि को अगले 6 माह तक विस्तारित करने का निर्णय लिया है. पमरे के जबलपुर मण्डल से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली एवं गुजरने वाली ये आठ जोड़ी रेलगाडिय़ां एलटीटी-गोरखपुर-एलटीटी काशी एक्सप्रेस, रानी कमलापति-रीवा-रानी कमलापति रीवांचल एक्सप्रेस, एलटीटी-बनारस-एलटीटी कामायनी एक्सप्रेस, लखनऊ-जबलपुर-लखनऊ चित्रकूट एक्सप्रेस, छपरा-दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस, सिकंदराबाद-दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, एलटीटी-बनारस-एलटीटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस एवं लखनऊ-जबलपुर-लखनऊ चित्रकूट एक्सप्रेस ट्रेनें जैतवार, अमदरा, मझगवां, झुकेही, उंचेहरा एवं मैहर स्टेशनों  पर आगामी 28 फरवरी 2024 तक रूकती रहेंगी.  

प्रायोगिक हाल्ट अवधि की विस्तृत जानकारी इस प्रकार है

1- गाड़ी संख्या 15017/15018 एलटीटी-गोरखपुर-एलटीटी के मध्य प्रतिदिन चलने वाली काशी एक्सप्रेस ट्रेन का जैतवार स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर दोनो दिशाओं में छ: माह के लिए प्रायोगिक ठहराव को 01 सितंबर 2023 तक किया गया था, जिसको अब बढ़ाकर 28 फरवरी 2024 तक कर दिया गया है.  

2- गाड़ी संख्या 12185/12186 रानी कमलापति-रीवा-रानी कमलापति के मध्य प्रतिदिन चलने वाली रीवांचल एक्सप्रेस ट्रेन का अमदरा स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर दोनों दिशाओं में छ: माह के लिए प्रायोगिक ठहराव को 01 सितंबर 2023 तक किया गया था, जिसको अब बढ़ाकर 28 फरवरी 2024 तक कर दिया गया है.  

3- गाड़ी संख्या 11071/11072 एलटीटी-बनारस-एलटीटी के मध्य प्रतिदिन चलने वाली कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन का मझगवां स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर दोनों दिशाओं में छ: माह के लिए प्रायोगिक ठहराव को 01 सितंबर 2023 तक किया गया था, जिसको अब बढ़ाकर 28 फरवरी 2024 तक कर दिया गया है.

4- गाड़ी संख्या 15205/15206 लखनऊ-जबलपुर-लखनऊ के मध्य प्रतिदिन चलने वाली चित्रकूट एक्सप्रेस ट्रेन का झुकेही स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर दोनों दिशाओं में छ: माह के लिए प्रायोगिक ठहराव को 01 सितंबर 2023 तक किया गया था, जिसको अब बढ़ाकर 28 फरवरी 2024 तक कर दिया गया है.

5- गाड़ी संख्या 15159/15160 छपरा-दुर्ग-छपरा के मध्य प्रतिदिन चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस  ट्रेन का उंचेहरा स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर दोनों दिशाओं में छ: माह के लिए प्रायोगिक ठहराव को 01 सितंबर 2023 तक किया गया था, जिसको अब बढ़ाकर 28 फरवरी 2024 तक कर दिया गया है.  

6- गाड़ी संख्या 15205/15206 लखनऊ-जबलपुर-लखनऊ के मध्य प्रतिदिन चलने वाली चित्रकूट एक्सप्रेस ट्रेन का उंचेहरा स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर दोनों दिशाओं में छ: माह के लिए प्रायोगिक ठहराव को 01 सितंबर 2023 तक किया गया था, जिसको अब बढ़ाकर 28 फरवरी 2024 तक कर दिया गया है.  

7- गाड़ी संख्या 12791/12792 सिकंदराबाद-दानापुर-सिकंदराबाद के मध्य प्रतिदिन चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन का मैहर स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर दोनों दिशाओं में छ: माह के लिए प्रायोगिक ठहराव को 01 सितंबर 2023 तक किया गया था, जिसको अब बढ़ाकर 28 फरवरी 2024 तक कर दिया गया है.

8- गाड़ी संख्या 12167/12168 एलटीटी-बनारस-एलटीटी के मध्य प्रतिदिन चलने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का मैहर स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर दोनों दिशाओं में छ: माह के लिए प्रायोगिक ठहराव को 01 सितंबर 2023 तक किया गया था, जिसको अब बढ़ाकर 28 फरवरी 2024 तक कर दिया गया है.  

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर: 45 दिन के लिए लखनऊ-वाराणसी मार्ग की गाडिय़ों पर लगा ब्रेक, 17 ट्रेनें रद्द

Rail News : जबलपुर स्टेशन के पास रेल इंजिन पटरी से उतरा, 3 घंटे बाद पटरी पर चढ़ाया, जांच शुरू

रेल यात्रियों को करना होगा इंतजार : नागपुर-शहडोल साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन सेवा का उद्घाटन टला, नई तिथि बाद में

रेल न्यूज : कटनी-बीना रेलखंड पर बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस पर ओएचई लाइन टूटकर गिरी, रेल यातायात थमा