रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर: 45 दिन के लिए लखनऊ-वाराणसी मार्ग की गाडिय़ों पर लगा ब्रेक, 17 ट्रेनें रद्द

रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर: 45 दिन के लिए लखनऊ-वाराणसी मार्ग की गाडिय़ों पर लगा ब्रेक, 17 ट्रेनें रद्द

प्रेषित समय :17:09:57 PM / Tue, Aug 29th, 2023
Reporter :

लखनऊ. उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के वाराणसी जंक्शन कैंट रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग के अंतर्गत आगामी 1 सितंबर से 15 अक्टूबर तक नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा. इस निर्माण कार्य के कारण यात्रियों को लगभग डेढ़ महीने तक दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. एक सितंबर से 15 अक्टूबर तक लखनऊ-वाराणसी रूट्स पर लगभग 17 ट्रेनें रद्द हो गई है. यही नहीं, दो दर्जन ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजनेट किया गया है.

वाराणसी जंक्शन- नई दिल्ली महामना एक्सप्रेस 12 सितंबर, 14 सितंबर, 16 सितंबर, 19 सितंबर, 21 सितंबर, 26 सितंबर, 28 सितंबर और 30 सितंबर को रद्द रहेगी. वहीं, अक्टूबर महीने में ये ट्रेन 03, 05, 07,10 और 12 अक्टूबर को रद्द होगी. वापसी में ये ट्रेन (22418) 11, 13, 15, 18, 20, 22,25,27,29 सितंबर और 02, 04, 06, 09, 11 अक्टूबर को रद्द रहेगी. एकता नगर केवडिय़ा-वाराणसी जंक्शन महामना एक्सप्रेस (20903) 12,19 और 26 सितंबर एवं 03 अक्टूबर, 10 अक्टूबर को निरस्त रहेगी.

वाराणसी जंक्शन महामना जंक्शन- एकता नगर केवड़िया ट्रेन (20904) 14, 21, 28 सितंबर एवं 05, 12 अक्टूबर को रद्द रहेगी. पटना-जम्मू तवी अर्चना एक्सप्रेस (12355) 09, 12,16,19,23,26,30 सितंबर एवं 03, 07, 10, 14 अक्टूबर के दिन निरस्त रहेगी. वापसी में ट्रेन (12356) 10,13,17,20,24,27 सितंबर एवं 01,04,08,11,15 अक्टूबर को निरस्त रहेगी. दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल जनसाधारण एक्सप्रेस (13257) 11 सितंबर से 15 अक्टूबर तक रद्द रहेगी. वापसी में ये ट्रेन (13258) 12 सितंबर से 16 अक्टूबर तक रद्द रहेगी.  

मालदा टाउन-आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक एक्सप्रेस (13429) 15,22,29 सितंबर एवं  06, 13 अक्टूबर को रद्द रहेगी. वापसी में ये ट्रेन (13430) 16, 23, 30 सितंबर एवं 07,14 अक्टूबर को रद्द रहेगी. मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन (14003) 12, 16, 19 23, 26, 30 सितंबर एवं 03, 07, 10, 14 अक्टूबर को रद्द रहेगी. वापसी में ट्रेन (14004) 14, 17,21,24,28 सितंबर एवं 01, 05, 08,12 अक्टूबर को रद्द रहेगी. बरौनी-अंबाला हरिहर एक्सप्रेस (14523) 11,14,18,21,25 और 28 सितंबर एवं 02, 05, 09, 12, 16 अक्टूबर को रद्द रहेगी. वापसी में ट्रेन (14524) 09, 12,16,19, 23, 26,30 सितंबर एवं 03,07,10, 14 अक्टूबर को रद्द होगी.

ओखा-गुवाहाटी द्वारका एक्सप्रेस (15635) 15,22,29 सितंबर एवं 06, 13 अक्टूबर को रद्द रहेगी. वापसी में ट्रेन (15636) 11, 18,25 सितंबर एवं 02 और 09 अक्टूबर को रद्द रहेगी. गांधीधाम-कामाख्या एक्सप्रेस (15667)23 से 30 सितंबर एवं 07 व 14 अक्टूबर को रद्द रहेगी. वापसी में ये ट्रेन (15668) 20 एवं 27 सितंबर एवं 04 और 11 अक्टूबर को रद्द रहेगी.

बदले मार्गों से गुजरेगी यह ट्रेनें

सद्भावना, दानापुर-सिकंदराबाद, डॉ. अम्बेडकर नगर-कामाख्या साप्ताहिक, दुर्ग-नौतनवां, गोरखपुर-बांद्रा हमसफर, अहमदाबाद-गोरखपुर, पंजाब मेल, छपरा-दुर्ग, अमृतसर-न्यू तिनसुकिया, ताप्ती गंगा, साबरमती, गोरखपुर-लोकमान्य तिलक, गंगा कावेरी, गोरखपुर-लोकमान्य तिलक, नीलाचल, पटना-इंदौर, कोटा-पटना, पूर्वा, बनारस-एलटीटी सुपरफास्ट, पवन, काशी-दादर, सारनाथ, उपासना, कुंभ, दून, फरक्का, विभूति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्गों से चलेंगी. वहीं, श्रमजीवी व हिमगिरि एक्सप्रेस को रीशेड्यूल किया जाएगा.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर-निजामुद्दीन श्रीधाम एक्सप्रेस अब डबरा स्टेशन पर भी रुकेगी, रेलवे ने किया ऐलान

वंदे भारत ट्रेन को इंदौर तक बढ़ाएं, जबलपुर-रायपुर के बीच भी चलाएं, महाकोशल चेम्बर ने रेलवे को दिया प्रस्ताव

Jabalpur: रेलवे के डबल पेंशन घोटाले पर रेलवे बोर्ड नाराज, ऑडिट विभाग ने भेजी जानकारी, मंडल के लेखा अधिकारियों पर बरसे वित्त नियंत्रक

रेलवे के प्रमोटी आफीसर्स उपेक्षा के शिकार, प्रमोशन में बरता जा रहा भेदभाव, एक्जीक्यूटिव मीटिंग में अफसरों का झलका दर्द

यूपी के मंत्री तो रेलवे प्लेटफार्म के अंदर ही घुसा दी अपनी कार, मची अफरातफरी

मिजोरम में हुआ दर्दनाक हादसा, निर्माणाधीन रेलवे का पुल गिरने से 17 मजदूरों की मौत

चोरों, शराबियों के बीच काम कर रहे रेलवे इंटेलीजेंस ब्यूरो का स्टाफ, 2 बार हो चुकी है चोरी

Jabalpur: रेलवे में पेंशन घोटाला, एक रिटायर कर्मचारी के दो बैंक खातों में 12 साल तक आती रही डबल पेंशन, 60 लाख से अधिक का हुआ भुगतान