रेल न्यूज : वाराणसी यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चलते काशी, रत्नागिरी, साकेत एक्सप्रेस सहित कई गाडिय़ों के मार्ग परिवर्तित

रेल न्यूज : वाराणसी यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चलते काशी, रत्नागिरी, साकेत एक्सप्रेस सहित कई गाडिय़ों के मार्ग परिवर्तित

प्रेषित समय :18:26:14 PM / Wed, Sep 6th, 2023
Reporter :

जबलपुर. रेल प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के वाराणसी यार्ड रिमॉडलिंग कार्य किये जाने के चलते पश्चिम मध्य रेल से होकर मार्ग से गुजरने वाली कुछ यात्री गाडिय़ों के मार्ग परिवर्तित रहेंगे. इन गाडिय़ों में काशी एक्सप्रेस, साकेत एक्सप्रेस, रत्नागिरी एक्सप्रेस शामिल हैं.

मार्ग परिवर्तित गाडिय़ां

1- गाड़ी संख्या 19305 डॉ.आंबेडकर नगर-कामाख्या जं एक्सप्रेस दिनांक 31 अगस्त, 07,14,21, 28 सितम्बर, 05,12 अक्टूबर को प्रारंभिक स्टेशन से चलकर अपने निर्धारित रूट के बजाए अतरौली रोड-जौनपुर-जफराबाद- सुल्तानपुर रूट से गंतव्य को जाएगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19306 कामाख्या-डॉ.आंबेडकर नगर एक्सप्रेस दिनांक 03,10,17,24 सितम्बर, 01, 08 अक्टूबर को प्रारंभिक स्टेशन से चलकर अपने निर्धारित रूट के बजाए सुल्तानपुर-जफराबाद-जौनपुर-अतरौली रोड रूट से गंतव्य को जाएगी.

2- गाड़ी संख्या 19091 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 04,11,18 सितम्बर को प्रारंभिक स्टेशन से चलकर अपने निर्धारित रूट के बजाए जिवनाथपुर-वाराणसी जं-जौनपुर-औनिहार जंक्शन रूट से गंतव्य को जाएगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19092 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 05,12,19 सितम्बर को प्रारंभिक स्टेशन से चलकर अपने निर्धारित रूट के बजाए औनिहार जंक्शन-जौनपुर- वाराणसी-जिवनाथपुर रूट से गंतव्य को जाएगी.

3- गाड़ी संख्या 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस दिनांक 31 अगस्त, 01, 02, 03, 05, 06, 07, 08, 09, 10,12,13,14,15,16,17 सितम्बर को प्रारंभिक स्टेशन से चलकर अपने निर्धारित रूट के बजाए जिवनाथपुर- वाराणसी जंक्शन-जौनपुर-औनिहार जंक्शन रूट से गंतव्य को जाएगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस दिनांक 31 अगस्त,  01, 02, 03, 04, 06, 07, 08, 09, 10, 11,13,14,15,16,17,18 सितम्बर को प्रारंभिक स्टेशन से चलकर अपने निर्धारित रूट के बजाए औनिहार जनशन-जौनपुर-वाराणसी-जिवनाथपुर रूट से गंतव्य को जाएगी.

4- गाड़ी संख्या 19167 अहमदाबाद-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस दिनांक 11, 12, 14, 16, 18, 19, 21, 23, 25, 26, 28, 30 सितम्बर, 02, 03, 05, 07, 09, 10, 12,14 अक्टूबर को प्रारंभिक स्टेशन से चलकर अपने निर्धारित रूट के बजाए शाहगंज, मऊ जंक्शन, वाराणसी सिटी रूट से गंतव्य को जाएगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19168 वाराणसी सिटी-अहमदाबाद एक्सप्रेस दिनांक 12, 14, 15, 17, 19, 21, 22, 24, 26, 28, 29 सितम्बर, 01, 03, 05, 06, 08,10,12,13,15 अक्टूबर को प्रारंभिक स्टेशन से चलकर अपने निर्धारित रूट के बजाए वाराणसी सिटी-मऊ जंक्शन-शाहगंज रूट से गंतव्य को जाएगी.

5- गाड़ी संख्या 12165 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस दिनांक 11, 14, 15, 18, 21, 22, 25, 28, 29 सितम्बर, 02, 05, 06, 09,12,13 अक्टूबर को प्रारंभिक स्टेशन से चलकर अपने निर्धारित रूट के बजाए प्रयागराज जंक्शन-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी-वाराणसी सिटी रूट से गंतव्य को जाएगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12166 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस दिनांक 12, 15, 16, 19, 22, 23, 26, 29, 30 सितम्बर, 03, 06, 07,10,13,14 अक्टूबर को प्रारंभिक स्टेशन से चलकर अपने निर्धारित रूट के बजाए वाराणसी सिटी- वाराणसी- प्रयागराज रामबाग- प्रयागराज जंक्शन रूट से गंतव्य को जाएगी.

6- गाड़ी संख्या 12669 पुरातची थलैवर डा. एम.जी.रामचन्द्रन (चेन्नई सेण्ट्रल)-छपरा जंक्शन एक्सप्रेस दिनांक 11,16,18, 23, 25, 30 सितम्बर, 02, 07, 09,14 अक्टूबर को प्रारंभिक स्टेशन से चलकर अपने निर्धारित रूट के बजाए प्रयागराज जंक्शन-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी- वाराणसी सिटी  रूट से गंतव्य को जाएगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12670 छपरा जंक्शन-पुरातची थलैवर डा. एम.जी.रामचन्द्रन (चेन्नई सेण्ट्रल) एक्सप्रेस दिनांक 11, 13, 18, 20, 25, 27 सितम्बर, 02, 04, 09, 11 अक्टूबर को प्रारंभिक स्टेशन से चलकर अपने निर्धारित रूट के बजाए वाराणसी सिटी-वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जंक्शन रूट से गंतव्य को जाएगी.

7- गाड़ी संख्या 12791 सिकंदराबाद जंक्शन-दानापुर एक्सप्रेस दिनांक 10.09.2023 से 14.10.2023 तक प्रारंभिक स्टेशन से चलकर अपने निर्धारित रूट के बजाए प्रयागराज छिवकी-मिर्जापुर-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन रूट से गंतव्य को जाएगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12792 दानापुर-सिकंदराबाद जंक्शन एक्सप्रेस दिनांक 11.09.2023 से 15.10.2023 तक प्रारंभिक स्टेशन से चलकर अपने निर्धारित रूट के बजाए पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-मिर्जापुर-प्रयागराज छिवकी रूट से गंतव्य को जाएगी.

8- गाड़ी संख्या 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस दिनांक 19.09.2023 को प्रारंभिक स्टेशन से चलकर अपने निर्धारित रूट के बजाए प्रयागराज जंक्शन- जंघई जंक्शन-वाराणसी- वाराणसी सिटी रूट से गंतव्य को जाएगी.

9- गाड़ी संख्या 12791 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस दिनांक 19.09.2023 को प्रारंभिक स्टेशन से चलकर अपने निर्धारित रूट के बजाए प्रयागराज जंक्शन-जंघई जंक्शन- वाराणसी-वाराणसी सिटी रूट से गंतव्य को जाएगी.

10- गाड़ी संख्या 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- गोरखपुर काशी एक्सप्रेस दिनांक 31.08.2023 तथा 19.09.2023 से 14.10.2023 तक प्रारंभिक स्टेशन से चलकर अपने निर्धारित रूट के बजाए प्रयागराज जंक्शन - प्रयागराज रामबाग - वाराणसी - वाराणसी सिटी रूट से गंतव्य को जाएगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 15018 गोरखपुर - लोकमान्य तिलक टर्मिनस काशी एक्सप्रेस दिनांक 01.09.2023 तथा 20.09.2023 से 15.10.2023 तक प्रारंभिक स्टेशन से चलकर अपने निर्धारित रूट के बजाए वाराणसी सिटी - वाराणसी - प्रयागराज रामबाग - प्रयागराज जंक्शन रूट से गंतव्य को जाएगी.

11- गाड़ी संख्या 11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस कामायनी एक्सप्रेस दिनांक 02.10.2023 से 05.10.2023 तक प्रारंभिक स्टेशन से चलकर अपने निर्धारित रूट के बजाए  प्रयागराज रामबाग-ज्ञानपुर रोड- बनारस रूट से गंतव्य को जाएगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 11072 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस  कामायनी एक्सप्रेस दिनांक 03.10.2023 से 06.10.2023 तक प्रारंभिक स्टेशन से चलकर अपने निर्धारित रूट के बजाए बनारस-ज्ञानपुर रोड-प्रयागराज रामबाग रूट से गंतव्य को जाएगी.   

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

झाबुआ से जबलपुर आ रहा ट्रक सिवनी रोड पर लटका, चालक-परिचालक गंभीर

एमपी में बारिश पर लगा ब्रेक खत्म, कई जिलों में गिरा झमाझम पानी, अगले तीन दिन में तेज बारिश के आसार, जबलपुर में भी बना सिस्टम

जबलपुर-इंदौर ओवरनाइट एक्सप्रेस रतलाम तक चलेगी, रतलाम में रेलमंत्री ने लोगों की मांग को किया मंजूर