जबलपुर. बिना टिकट यात्रियों से रेलवे का खजाना लगातार भर रहा है. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल ने तो चालू वित्तीय वर्ष के प्रथम 5 माह में ही 25 करोड़ 32 लाख रुपए से अधिक का जुर्माना यात्रियों से वसूला. यह कार्रवाई वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक श्री विश्व रंजन के निर्देशन में टिकट चेकिंग कर्मचारियों द्वारा जबलपुर मण्डल में लगातार की जा रही है.
जिसके परिणामस्वरूप चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 के प्रथम पाँच माह (अप्रैल से अगस्त 2023 तक) में बिना टिकट/अनुचित टिकट एवं बिना बुक कराए सामान लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों की सघन टिकट जांच के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के 3.26 लाख मामले पकड़े गए, जिनसे किराया एवं बतौर जुर्माना सहित रुपये 25.32 करोड़ रुपये वसूल किया गया.
इस प्रकार अनियमित टिकट यात्रियों के केवल अगस्त माह में 50 हजार मामले पकड़े गए, जिनसे किराया एवं बतौर जुर्माना सहित रुपये 3.45 करोड़ रेल राजस्व प्राप्त हुआ. रेल प्रशासन ने यात्रियों से उचित टिकिट लेकर यात्रा करने की अपील की है.
Jabalpur: रेलमंत्री भले ही नहीं आये, लेकिन चगन-मगन हो गया रेलवे स्टेशन, नीलाम्बरी रेस्ट हाउस
जया वर्मा सिन्हा रेलवे बोर्ड की पहली महिला अध्यक्ष बनी..!
Jabalpur: रेलमंत्री भले ही नहीं आये, लेकिन चगन-मगन हो गया रेलवे स्टेशन, नीलाम्बरी रेस्ट हाउस