RAJASTHAN : स्कूल में चल रहे जन्माष्टमी कार्यक्रम में छात्राओं पर पोल गिरा, 2 की मौत, कई घायल

RAJASTHAN : स्कूल में चल रहे जन्माष्टमी कार्यक्रम में छात्राओं पर पोल गिरा, 2 की मौत, कई घायल

प्रेषित समय :17:19:59 PM / Wed, Sep 6th, 2023
Reporter :

उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर में बुधवार को जन्माष्टमी का उत्सव मनाने के दौरान लोहे का पोल सीमेंट के ब्लॉक सहित उखड़कर छात्राओं पर गिर गया. इससे 2 छात्राओं की मौत हो गई और 3 छात्राएं घायल हैं. हादसा आज दोपहर 12.15 का है जब स्कूल में छात्र-छात्राएं मटकी फोड़ कार्यक्रम में भाग लेने स्कूल के पोर्च में इकठ्ठा हुए थे.

मामला उदयपुर की गिर्वा पंचायत समिति के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जोगी तालाब का है. यहां जन्माष्टमी उत्सव मनाया जा रहा था. इसके लिए छात्र-छात्राओं को पोर्च में इकठ्ठा किया गया था. कार्यक्रम के दौरान स्कूल की छत पर ध्वजारोहण के लिए लगा लोहे का पोल सीमेंट के ब्लॉक सहित उखड़कर नीचे बैठी छात्राओं पर आ गिरा.

तत्काल घायल छात्राओं को नजदीकी गीतांजलि हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने नारायणी (17) और राधा (12) को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं घायल हुई छात्राओं में वंदना, बसंती (16) और केसर (13) का इलाज चल रहा है. बता दें कि नारायणी 7वीं और राधा 8वीं क्लास में पढ़ती थी. सूचना मिलने पर जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल, ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा सहित कई जनप्रतिनिधि और शिक्षा विभाग के अधिकारी गीतांजलि हॉस्पिटल पहुंचे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

@ashokgehlot51 धरियावद पहुंचे! यह राजस्थान है, मणिपुर नहीं?

महाराष्ट्र के पुणे में भीषण आग में राजस्थान के एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत

CM अशोक गहलोत बोले, अपराधी अपराध छोड़े या राजस्थान, राज्य को बदनाम करने की हो रही साजिश