CM अशोक गहलोत बोले, अपराधी अपराध छोड़े या राजस्थान, राज्य को बदनाम करने की हो रही साजिश

CM अशोक गहलोत बोले, अपराधी अपराध छोड़े या राजस्थान, राज्य को बदनाम करने की हो रही साजिश

प्रेषित समय :20:56:10 PM / Fri, Aug 25th, 2023
Reporter :

जयपुर. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने केन्द्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि रेप के साथ हत्या के मामलों में उनका प्रदेश दसवें नंबर पर है. जबकि यूपी, असम व मध्य प्रदेश देश में पहले, दूसरे व तीसरे नंबर पर हैं. इन तीनों ही राज्यों में भाजपा सत्ता में काबिज है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता व मंत्री राजस्थान को बदनाम करने के लिए जानबूझकर अफवाहें फैला रहे हैं लेकिन इन आंकड़ों से उनकी पोल खुल जाती है. उन्होने साफ तौर पर कहा कि अपराधी अपराध छोड़ दे या राजस्थान, यहां पर उन्होने किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

सीएम श्री गहलोत ने भाजपा शासित राज्यों में फर्जी मुठभेड़ों का दावा करते हुए कहा कि राजस्थान में वास्तविक मुठभेड़ हो रही हैं. कानून-प्रवर्तन अधिकारी अपराधियों के पीछे पड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि फर्जी मुठभेड़ों और वास्तविक मुठभेड़ों में अंतर होता है. राजस्थान में फर्जी एनकाउंटर की परंपरा नहीं है, हम नहीं चाहते कि यह परंपरा यहां आए. उन्होने आगे कहा कि अपराधी या तो अपराध करना छोड़ दें या फिर राजस्थान को छोड़ दें. उन्हें किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. गौरतलब है कि महिला सांसदों के एक भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने भीलवाड़ा घटना के मद्देनजर राज्य का दौरा किया था और कहा था कि अगर पुलिस सतर्क होती तो लड़की को बचाया जा सकता था. भाजपा  सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा था कि कांग्रेस दूसरे राज्यों में क्या हो रहा है इस पर हंगामा करती है. लेकिन उन्हें नहीं पता कि उनके शासन वाले राज्यों में क्या हो रहा है. वह मणिपुर हिंसा का जिक्र कर रही थीं

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

HMS से सम्बद्ध राजस्थान आंगनबाड़ी आशा वर्कर्स यूनियन ने कोटा कलेक्टर को सौंपा मांगपत्र, शीघ्र निराकरण का मिला आश्वासन

राजस्थान : जोधपुर में बस ने रामदेवरा जा रहे पदयात्रियों को कुचला, 3 महिलाओं की मौत

राजस्थान: 12वीं पास के लिए नौकरियां ही नौकरियां, जल्द करें आवेदन

राजस्थान हाईकोर्ट ने कहा- बेटे-बहू को संपत्ति से निष्कासित कर सकते हैं बुजुर्ग, मेंटेनेंस ट्रिब्यूनल को है निष्कासन का अधिकार

राजस्थान : देर रात सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 119 आरएएस अधिकारियों के ट्रांसफर

राजस्थान : आश्रम में संत की चाकू मारकर हत्या, हाथ-पैर रस्सी से बंधे थे, मुंह और आंखों पर भी पट्टी