@ashokgehlot51 धरियावद पहुंचे! यह राजस्थान है, मणिपुर नहीं?

@ashokgehlot51 धरियावद पहुंचे! यह राजस्थान है, मणिपुर नहीं?

प्रेषित समय :22:12:06 PM / Sat, Sep 2nd, 2023
Reporter :

पल-पल इंडिया (व्हाट्सएप- 8005967540). राजस्थान में मणिपुर जैसी अति निंदनीय, वीभत्स घटना हुई, लेकिन.... दोनों में बड़ा फर्क है, राजस्थान सरकार ने 24 घंटे में त्वरित कार्रवाई करके न केवल अपराधियों को गिरफ़्तारी किया, बल्कि फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुक़दमा चलाने का ऐलान भी कर दिया?
सबसे बड़ी बात देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मणिपुर जाने का वक्त ही नहीं मिला, जबकि राजस्थान के मुख्यमंत्री पीड़िता के घर पहुंचे और ढांढस बंधाया....
Ashok Gehlot @ashokgehlot51
धरियावद में हुआ अमानवीय कृत्य नितांत असहनीय और घोर निंदनीय है. आज धरियावद पहुंचकर पीड़िता से मिले और उन्हें ढांढस बंधाते हुए यह विश्वास दिलाया कि प्रशासन और पूरा प्रदेश इस संवेदनशील घड़ी में आपके साथ है.
राजस्थान की यह बेटी बहुत बहादुर है और इन दर्दनाक लम्हों का उन्होंने बहुत हिम्मत से सामना किया.
यह एक अत्यधिक गरीब आदिवासी परिवार है जिसकी स्थिति देखकर मैं व्यथित हो गया.
पीड़ित को 10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता और सरकारी नौकरी देने का ऐलान उनकी सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने की दृष्टि से किया गया है....
विनीता जैन @Vinita_Jain7
पीड़िता से मुलाकात के बाद राजस्थान कांग्रेस सरकार ने प्रतापगढ़ मामले में त्वरित कार्रवाई की....
1. SIT का गठन कर दिया गया है.
2. 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
3. सरकारी नौकरी की पेशकश.
4.10 लाख रुपए की फिक्स्ड डिपॉजिट.
https://twitter.com/i/status/1697926009885200701
Surya Pratap Singh IAS Rtd. @suryapsingh_IAS
राजस्थान की अति निंदनीय, वीभत्स घटना पर सरकार ने 24 घंटे में त्वरित गिरफ्तारी की,फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाने की घोषणा की व अपराधियों की अच्छे से मुगदरबाजी भी की.
मणिपुर में घटना के 2 माह बाद FIR और 75 दिन बाद गिरफ्तारी हो सकी,वह भी सोशल मीडिया के डर से.
…लेकिन बेटियों को फ़ास्ट ट्रैक न्याय आज तक नहीं मिला, आज तक भी जल रहा पूरा प्रदेश?
प्रधानमंत्री जी मणिपुर जाने की ज़हमत/हिम्मत नहीं जुटा पाए?

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

CM अशोक गहलोत बोले, अपराधी अपराध छोड़े या राजस्थान, राज्य को बदनाम करने की हो रही साजिश

नेपाल में तीर्थयात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, छह भारतीयों समेत सात लोगों की मौत 19 घायल, मृतकों में राजस्थान के लोग शामिल

HMS से सम्बद्ध राजस्थान आंगनबाड़ी आशा वर्कर्स यूनियन ने कोटा कलेक्टर को सौंपा मांगपत्र, शीघ्र निराकरण का मिला आश्वासन

राजस्थान : जोधपुर में बस ने रामदेवरा जा रहे पदयात्रियों को कुचला, 3 महिलाओं की मौत

राजस्थान: 12वीं पास के लिए नौकरियां ही नौकरियां, जल्द करें आवेदन

राजस्थान हाईकोर्ट ने कहा- बेटे-बहू को संपत्ति से निष्कासित कर सकते हैं बुजुर्ग, मेंटेनेंस ट्रिब्यूनल को है निष्कासन का अधिकार