जबलपुर. पश्चिम मध्य रेल के अंतर्गत भोपाल-इटारसी रेल खण्ड पर पवारखेड़ा-जुझारपुर फ्लाईओवर के सम्बंध में जुझारपुर स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग को कार्य के चलते इस कार्य के दौरान इस मार्ग पर चलने वाली कुछ गाडिय़ों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है.
निरस्त की जाने वाली गाडिय़ां
1- गाड़ी संख्या 12160 जबलपुर-अमरावती एक्सप्रेस दिनांक 28, 29, 30 सितंबर 2023 को तथा गाड़ी संख्या 12159 अमरावती-जबलपुर एक्सप्रेस दिनांक 29, 30 सितंबर एवं 01 अक्टूबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
2- गाड़ी संख्या 19343 इंदौर-सिवनी पंचवेली एक्सप्रेस दिनांक 28, 29 एवं 30 सितंबर 2023 को तथा गाड़ी संख्या 19344 छिंदवाड़ा-इंदौर पंचवेली एक्सप्रेस दिनांक 29, 30 सितंबर एवं 01 अक्टूबर 2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
3- गाड़ी संख्या 22175 नागपुर-जयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 28.09.2023 को तथा गाड़ी संख्या 22176 जयपुर-नागपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 29.09.2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
4- गाड़ी संख्या 22125 नागपुर-अमृतसर साप्ताहिक ए.सी. एक्सप्रेस दिनांक 30.09.2023 को तथा गाड़ी संख्या 22126 अमृतसर-नागपुर साप्ताहिक ए.सी. एक्सप्रेस दिनांक 02.10. 2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
5- गाड़ी संख्या 20917 इंदौर-पुरी साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस दिनांक 26.09.2023 को तथा गाड़ी संख्या 22918 पुरी-इंदौर साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस दिनांक 28.09.2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
6- गाड़ी संख्या 01317/01318 आमला जंक्शन-इटारसी-आमला जंक्शन मेमू स्पेशल ट्रेन दिनांक 25.09.2023 से 30.09.2023 तक दोनों दिशाओं में अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस /139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें.
झाबुआ से जबलपुर आ रहा ट्रक सिवनी रोड पर लटका, चालक-परिचालक गंभीर
जबलपुर-इंदौर ओवरनाइट एक्सप्रेस रतलाम तक चलेगी, रतलाम में रेलमंत्री ने लोगों की मांग को किया मंजूर