तिरुपति. आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले का तिरुपति बालाजी मंदिर कई मामलों में प्रसिद्ध है. बात मंदिर में चढऩे वाले चढ़ावे की हो या फिर मंदिर को मिले दान की बात हो. हाल ही में एक भक्त ने मंदिर को अनोखा दान दिया है, जिसके बाद एक बार फिर तिरुपति बालाजी का मंदिर चर्चा में है.
तिरुमला पर्वत पर तिरुपति बालाजी मंदिर में देश और दुनिया से लाखों भक्त भगवान विष्णु के अवतार कहे जाने वाले श्री वेंकटेश्वर स्वामी के दर्शन को आते हैं. इनमें से कुछ श्रद्धालुओं का भगवान वेंकटेश्वर के प्रति गहरी आस्था होती है और ऐसे भक्त दिल खोलकर दान भी करते हैं.
हाल ही में एक श्रद्धालु ने तिरुपति बालाजी मंदिर में सोने के 108 फूल दिन में दिए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दान किए गए इन सोने के कमल के फूलों की कीमत करीब 2 करोड़ रुपए है. बता दें कि इससे पहले 1984 में गुंटूर के एक भक्त ने तिरुपति मंदिर में 108 सोने के कमल फूल दान में दिए थे. इन सोने के कमल के फूलों का उपयोग हर मंगलवार को होने वाली विशेष अष्टदल पद पद्मराधन अनुष्ठानों में किया जाता है.
हर मंगलवार को होती है पद पद्मराधन अनुष्ठान
बता दें कि तिरुपति बालाजी मंदिर में हर मंगलवार को पद पद्मराधन अनुष्ठान का आयोजन किया जाता है. इस दौरान पुजारी भगवान के हर नाम का जाप करते हुए उनके चरणों में एक-एक कर सोने के कमल के फूल अर्पित करते हैं. बता दें कि यहां पहुंचने वाले श्रद्धालु मंदिर में रखे दान पेटी में भी लाखों का चढ़ावा चढ़ाते हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-Jabalpur: शहर के मंदिरों में चोरी करने वाले गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार..!
अयोध्या: राम मंदिर के उद्घाटन की निकाली गई तारीख, PM मोदी को भेजी गई मुहूर्त की तिथि