श्रद्धालुओं पर गिरा बिजली का तार, मची चीख पुकार, भगदड़, कई लोग करंट की चपेट में आए, शिव मंदिर में जुटे थे श्रद्धालु

श्रद्धालुओं पर गिरा बिजली का तार, मची चीख पुकार, भगदड़, कई लोग करंट की चपेट में आए, शिव मंदिर में जुटे थे श्रद्धालु

प्रेषित समय :16:19:02 PM / Mon, Jul 31st, 2023

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के रीवा के देवतालाब स्थित शिव मंदिर में आज उस वक्त चीख पुकार, भगदड़ मच गई. जब बिजली का तार टूटकर श्रद्धालुओं पर गिर गया. जिससे करंट की चपेट में आकर 20 से ज्यादा श्रद्धालु झुलस गए, हादसे में चार की हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद घायलों को रीवा के संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया गया है. देव तालाब विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम का गृह नगर है.

बताया गया है कि सावन का चौथा सोमवार होने के कारण आज देव तालाब स्थित शिव मंदिर व परिसर में 3 हजार से ज्यादा श्रद्धालु भगवान के दर्शन व अभिषेक करने के लिए पहुंचे. भीड़भाड़ के बीच अचानक बिजली का तार टूटकर श्रद्धालुओं पर गिर गया. तार टूटने से फैले करंट की चपेट में 20 से ज्यादा लोग आ गए, जिससे श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई. खबर मिलते ही कलेक्टर प्रतिभा पाल व एसपी विवेक सिंह बल सहित मौके पर पहुंच गए, वहीं विद्युत विभाग के कर्मचारी पहुंच गए, जिन्होने विद्युत लाइन बंद कर दी. जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है.

अधिकारियों का कहना है कि घटना पूर्वान्ह 11.30 बजे की है, हादसा चरण तलैया के बाजू से वाली गली से मंदिर जाने के रास्ते में हुई है. करंट से घायल श्रद्धालुओं को मऊगंज स्थित शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर चार श्रद्धालुओं की हालत को देखते हुए रीवा के संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया गया. घायलों को भरती कर डाक्टरों की टीम इलाज में जुट गई थी. वहीं हादसे की खबर मिलते ही विधायक प्रदीप पटेल मऊगंज अस्पताल पहुंच गए, उन्होने घायलों का हाल जाना और डाक्टरों से चर्चा कर समुचित इलाज करने की बात कही.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

JABALPUR: अग्निवीर बनने रीवा से आए 1464 युवक, 283 ने क्वालीफाई की दौड़..!

रेल न्यूज : जबलपुर-रीवा इंटरसिटी सहित पमरे की तीन गाडिय़ों की समय सारणी में हुआ बदलाव

कांग्रेस के खिलाफ कुछ भी न बोलना और न लिखना, सीएम केजरीवाल का आप नेताओं को संदेश

सुप्रीम कोर्ट ने एलजी और केजरीवाल को दी यह नसीहत, दिल्ली अध्यादेश पर मानसून सत्र में बिल लाएगी सरकार

Rail News : बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर ट्रेन का उचेहरा में तथा रीवा इंटरसिटी का झुकेही में ठहराव की अवधि 6 माह और बढ़ी