पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में पुलिस ने एक ऐसे चोर गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जो मंदिरों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था. पुलिस ने शहर में हुई चोरी की चार वारदातों का खुलासा करते हुए माल बरामद किया है. पुलिस अब चोर गिरोह के सदस्यों से शहर में हुई चोरी की अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है. इस आशय की जानकारी एसपी तुषारकांत विद्यार्थी आज पत्रकारों को चर्चा में दी है.
एसपी श्री विद्यार्थी ने बताया कि बेलबाग के कदम तलैया, भानतलैया, गोराबाजार व घमापुर क्षेत्र स्थित मंदिर लोगों की आस्था का केन्द्र है. एक के बाद एक इन तीनों मंदिरों में चोरों ने ताले तोड़कर दानपेटियों से नगदी रुपए चोरी किए. इसके अलावा मंदिरों में रखा अन्य सामान चोरी कर भाग गए. पुलिस ने मामले में जांच करते हुए 6 युवकों को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की तो सभी ने चोरी की वारदातें करना स्वीकार लिया. पुलिस ने गिरोह के 6 सदस्यों को हिरासत में लेकर चोरी किया गया माल व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकल बरामद की है.
इन मंदिरों में हुई थी चोरी की वारदातें-
कदम तलैया शिव मंदिर-
-बेलबाग के कदम तलैया गुरंदी स्थित शिव मंदिर में 9 अगस्त को देर रात ताला तोड़कर चोरों ने दानपेटी से रुपए चोरी किए.
-बेलबाग के भानतलैया स्थित हनुमानताल का ताला तोड़कर चोरों ने दानपेटी से दस हजार रुपए चोरी किए.
-घमापुर के शीतलामाई मंदिर व गोराबाजार स्थित हनुमान मंदिर की दानपेटी का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने चारों मंदिर में की गई चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए माल बरामद किया है.
-पुलिस गिरफ्तर में आरोपी-
-राकेश पिता रामविशाल बर्मन उम्र 25 वर्ष निवासी जीसीएफ स्टेट घमापुर
-शेखर पिता संजय लोधी उम्र 19 वर्ष नारायण चौक घमापुर
-राज पिता कमल बिरहा उम्र 19 वर्ष एपी कालोनी सिविल लाईन
-विकास पिता श्याम श्रीवास उम्र 21 वर्ष जीसीएफ स्टेट घमापुर
-करण पिता शक्ति बर्मन उम्र 19 वर्ष नवयुग काजेल के पास सिविल लाईन
-शंकर पिता भूषण राजपूत उम्र 22 वर्ष निवासी सतपुला घमापुर
आरोपियों को पक डऩे में इनकी रही सराहनीय भूमिका-
मंदिरों की गई चोरी की वारदातों का खुलासा करने में बेलबाग टीआई सुश्री प्रियंका केवट, थाना प्रभारी घमापुर चंद्रकांत झा, थाना बेलबाग के एएसआई इंदल सिंह, प्रधान आरक्षक कवीन्द्र पटेल, शेर सिंह, जोगिन्दर सिंह, प्रेम विश्वकर्मा, शिवशंकर यादव, मनोज मिश्रा, सतेन्द्र यादव, आरक्षक मिथलेश की सराहनीय भूमिका रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-सना खान की जबलपुर में हत्या, आरोपित ने नागपुर की भाजपा नेत्री को मारकर शव हिरन नदी में फेंका
Rail News: संतरागाछी-जबलपुर 9 एवं 10 अगस्त को जबलपुर-संतरागाछी हमसफऱ एक्सप्रेस निरस्त
जबलपुर में WCREU ने OPS बहाली हेतु दिल्ली की महारैली में शामिल होने रेल कर्मचारियों को किया जागरुक
एमपी में अब 15 अगस्त के बाद नया सिस्टम होगा एक्टिव, जबलपुर में मौसम साफ, हल्की बारिश हो सकती है..!