जबलपुर. आज 8 सितम्बर शुक्रवार को जबलपुर मंडल में भारत गौरव ट्रेन स्पेशल में तीर्थ दर्शन के लिए जबलपुर एवं आसपास के बुजुर्ग लोगों को लेकर जबलपुर रेल मंडल के रीवा स्टेशन से भारत गौरव स्पेशल ट्रेन न. 00131 का प्रारंभ किया गया, जो रीवा से चलकर सतना, जबलपुर, इटारसी, नागपुर, विजयवाड़ा, तिरुचिरापल्ली होते हुए कुंडल नगर स्टेशन जाएगी, जिसका जबलपुर स्टेशन में यात्रियों का ढोल नगाड़े बजाकर स्वागत किया गया.
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री विश्व रंजन के निर्देश पर जबलपुर स्टेशन पर ट्रेन का सघन निरीक्षण सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक गुन्नार सिंह एवं वाणिज्य निरीक्षक रविकांत कुमार, स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य संजय जैसवाल एवं अन्य वाणिज्य निरीक्षकों के द्वारा ट्रेन के साथ ही पैंट्री कार का भी निरीक्षण किया गया. इसके साथ ही जबलपुर स्टेशन से सभी तीर्थ स्थल घूमने के लिए यात्रियों का जत्था जबलपुर स्टेशन से बैठकर रवाना हुआ.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-G-20 शिखर सम्मेलन: ट्रेन सेवाओं पर भी असर, रेलवे ने 200 से अधिक ट्रेनों को किया कैंसिल
दानापुर-एसएमवीटी बेंगलुरु-दानापुर व्हाया जबलपुर स्पेशल ट्रेन के चलने की अवधि बढ़ी
CG News: ट्रेनी आईपीएस अफसर पर लगे गंभीर आरोप, वीडियो जारी कर युवती ने सीएम बघेल से मांगी मदद
दिल्ली की 40 ट्रेनों को किया गया रद्द, कई ट्रेनें हुई डाइवर्ट, यह है कारण