जबलपुर. रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने के उद्देश्य से वर्तमान में चल रही गाड़ी संख्या 03241/03242 दानापुर-एसएमवीटी बेंगलुरु-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल (वाया इटारसी) के चलने की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है.
जिसके अनुसार गाड़ी संख्या 03241 दानापुर-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 29.09.2023 तक प्रति शुक्रवार को दानापुर स्टेशन से 15.00 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन सतना 00.13 बजे, जबलपुर 03.05 बजे, इटारसी 07.00 बजे और तीसरे दिन 13:00 बजे एसएमवी बेंगलुरु स्टेशन पहुँचेगी.
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 03242 एसएमवी बेंगलुरु-दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन स्पेशल दिनांक 01.10.2023 तक प्रति रविवार को एसएमवीटी बेंगलुरु स्टेशन से 23.25 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन इटारसी 06.35 बजे, जबलपुर 10.10 बजे, सतना 13.05 बजे और तीसरे दिन 23.30 बजे दानापुर स्टेशन पहुँचेगी.
गाड़ी के हाल्ट- यह गाड़ी रास्ते मे दोनों दिशाओं में आरा जंक्शन, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, जबलपुर, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, वारंगल, विजयवाड़ा, गुडूर, पेराम्बूर, काटपाड़ी, जोलारपेट्टई एवं बांगरपेट स्टेशनों पर रुकेगी.
कोच कंपोजीशन- इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 04 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 14 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी एवं 02 जनरेटर कार सहित कुल 21 कोच रहेंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर रेल मंडल के सीडीसीएम सुनील श्रीवास्तव हुए रिटायर
जया वर्मा सिन्हा रेलवे बोर्ड की पहली महिला अध्यक्ष बनी..!
दो बाइक में सवार पांच युवकों को ट्रेलर ने कुचला, दो की मौत, तीन गंभीर
बड़ा रेल हादसा टला: बिलासपुर-रायपुर के बीच एक ही ट्रेक पर यात्री ट्रेन-मालगाड़ी आयी, मची अफरातफरी