छत्तीसगढ़ में ट्रेनें रद्द करने के खिलाफ 13 को आंदोलन, सीएम बघेल बोले- केंद्र को सिर्फ कोयले से मतलब, आमजनता से नहीं

छत्तीसगढ़ में ट्रेनें रद्द करने के खिलाफ 13 को आंदोलन, सीएम बघेल बोले- केंद्र को सिर्फ कोयले से मतलब, आमजनता से नहीं

प्रेषित समय :16:32:26 PM / Mon, Sep 11th, 2023
Reporter :

दुर्ग. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार शाम दुर्ग में कोरिया यादव समाज के सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे. पुराना बस स्टैंड में आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने 13 सितंबर को होने वाले महा आंदोलन का शंखनाद किया. कहा कि केंद्र सरकार जिस तरीके से यात्री ट्रेनों को बंद करके सिर्फ गुड्स ट्रेनों को चला रही है, उसके विरोध में महा आंदोलन किया जाएगा. इस आंदोलन में कांग्रेसी सहित आम जनमानस बड़ी संख्या में भाग लेगा.

मुख्यमंत्री बघेल ने मीडिया से कहा कि, केंद्र सरकार सिर्फ कोयला ढुलाई पर ध्यान दे रही है. उसे आम लोगों की दिक्कतों से कोई वास्ता नहीं है. यह कारण है कि लगातार यात्री ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है और गुड्स ट्रेनों को चलाया जा रहा है. लोगों की समस्या को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार से यात्री सुविधाओं के विस्तार की मांग की है.

21 सितंबर को भिलाई आ रही हैं प्रियंका गांधी वाड्रा

मुख्यमंत्री ने खुद बताया कि आगामी 21 सितंबर को प्रियंका गांधी वाड्रा दुर्ग जिले के भिलाई में होने वाले महिला महासम्मेलन में भाग लेने आ रही हैं. इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में महिलाएं एवं कार्यकर्ता शामिल होंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि अंतर्कलह से गुजर रही है भाजपा

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आपसी फूट और अंतर्कलह से गुजर रही है. सरोज पांडेय, प्रेम प्रकाश पांडेय इनमें बहुत अंतर्कलह है. रमन सिंह को कोई नेता मानने को तैयार नहीं है. भारतीय जनता पार्टी लड़ाई झगड़े के दौर से गुजर रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़ में लगातार ट्रेन केंसिल होने से लोग परेशान, कांग्रेस 13 सितंबर से प्रदेश भर में करेगी रेल रोको आंदोलन

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बड़ा हादसा: इंद्रावती नदी में नाव पलटने से 8 ग्रामीण डूबे, बचाव कार्य जारी

सीएम बघेल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कहा छत्तीसगढ़ में हो एनएमडीसी का मुख्यालय, हो रहा 2000 करोड़ राजस्व का नुकसान

छत्तीसगढ़ : जहरीली शराब मामले में बड़ा खुलासा, पति की हत्या करने पत्नी ने प्रेमी के साथ रची थी साजिश, मारे गए 3 लोग

पीएम मोदी छत्तीसगढ़ आएंगे ,14 सितंबर को रायगढ़ में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में करेंगे शिरकत

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में बड़ा हादसा, शिवनाथ नदी में गिरी कार, दो बच्चे सहित चार लोगों की डूबने से मौत