UP: कई जिलों में भारी बारिश, दो सगे भाइयों समेत 5 की मौत, 100 भेड़ों की भी गई जान

UP: कई जिलों में भारी बारिश, दो सगे भाइयों समेत 5 की मौत, 100 भेड़ों की भी गई जान

प्रेषित समय :15:09:50 PM / Mon, Sep 11th, 2023
Reporter :

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में रविवार देर रात से शुरू हुई बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन गई है. अभी तक 31 जिलों से भारी बारिश की जानकारी मिली है. कन्नौज में बारिश की वजह से घर गिरने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई, जबकि संभल में एक बच्चे की मौत हो गई. अमरोहा में भी मकान गिरने से मां-बेटी दब गए. इस हादसे में बेटी की मौत हो गई. कानपुर में भी बारिश की वजह से एक की मौत की सूचना है. उधर उन्नाव में आकाशीय बिजली गिरने से 100 से अधिक भेड़ों की मौत हो गई.

राजधानी लखनऊ समेत बाराबंकी, हरदोई, सीतापुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, कानपुर, उन्नाव, इटावा, कन्नौज, संभल, मुरादाबाद और आसपास के जिलों में भारी बारिश का कहर देखने को मिला है. कई शहरों में जलभराव की स्थिति बन गई है. मौसम विभाग के मुताबिक 12 बजे के बाद से लखनऊ समेत 13 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश, गंभीर तूफान और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है. स्थानीय प्रशासन ने भी लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. लखनऊ, बाराबंकी, सीतापुर, हरदोई, कानुज समेत कई जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं. लखनऊ में पिछले 24 घंटे में 93 रूरू के करीब बारिश हुई है जो कि इस मॉनसून सीजन में सर्वाधिक है.

उधर मुख्यमंत्री ने भी बारिश और जलभराव की समस्या को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया है. साथ ही कहा है कि अधिकारी सड़कों पर उतरें और लोगों को किसी भी तरह की परेशानी न होने दी जाए. साथ ही जानमाल के नुकसान पर तुरंत आर्थिक सहायता दिए जाने के भी निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने फसलों के नुकसान का आंकलन कर तुरंत रिपोर्ट देने को कहा है ताकि किसानों को मुआवजा दिया जा सके.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

उत्तर प्रदेश विधान परिषद उपचुनाव, सीएम योगी ने भाजपा व सहयोगी दलों के विधायकों को संबोधित किया

उत्तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनावों का ऐलान, किस जिले में कब है इलेक्शन? यहां देखिए पूरी सूची

उत्तर प्रदेश में गहराया बिजली संकट, बेनतीजा रही सरकार-कर्मचारियों की वार्ता, जनता सड़कों पर

उत्तर प्रदेश में प्रलोभन देकर कराया जा रहा धर्मांतरण, लंदन से हो रही थी फंडिंग

उत्तर प्रदेश में कोरोना के खतरे को लेकर एडवाइजरी जारी, लखनऊ में लागू हुआ कोविड प्रोटोकॉल