पल-पल इंडिया (व्हाट्सएप- 8005967540). मुखौटा स्वदेशी, चेहरा विदेशी?
इन दिनों अचानक भारत और इंडिया के बीच सियासी बहस शुरू हो गई है, पहले तो मोदी टीम को इंडिया बड़ा प्यारा लग रहा था, लेकिन अचानक जब से विपक्ष ने अपने महागठबंधन का नाम- इंडिया किया है, इंडिया, सियासी निशाने पर आ गया है?
मजेदार बात यह है कि इस स्वदेशी मुखौटे का चेहरा विदेशी है, इसी पर प्रमुख कांग्रेस नेता Mukesh Gupta @MukeshForInc ने ट्वीट शेयर किया है....
इनके बच्चे न भारत में पढ़ते हैं और न इंडिया में....
* मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय ने अमेरिका की पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी से LLM की डिग्री ली है...!
* राजनाथ सिंह के बेटे नीरज ने ब्रिटेन की Leeds University से MBA किया है...!
* पीयूष गोयल के बेटे-बेटी हार्वर्ड से पढ़कर इन्वेस्टमेंट बैंकर बन रहे हैं...!
* रविशंकर प्रसाद का बेटा आदित्य शंकर न्यूयॉर्क की कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई करके वकालत कर रहा है तथा बेटी अदिति MIT यूनिवर्सिटी बोस्टन से एमबीए कर रही है...!
* निर्मला सीतारमण की बेटी वांग्मयी ने US की नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी से MA किया है...!
* प्रकाश जावड़ेकर के बेटे ने बोस्टन यूनिवर्सिटी से पीएचडी की है...!
* एस जयशंकर के बेटे ध्रुव ने US की जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी से MA और बेटी मेधा ने डेनिसन यूनि से BA किया है...!
* ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन ने येल यूनिवर्सिटी से डिग्री ली है...!
* हर्षवर्धन के बेटे सचिन ने मेलबर्न की यूनिवर्सिटी से फाइनेंस एंड अकाउन्टेंसी का कोर्स किया है...!
* जितेन्द्र सिंह के बेटे अरुणोदय ने Oxford से डिग्री ली है...!
* हरदीप पुरी की बेटी तिलोत्तमा ने ब्रिटेन की वॉरविक यूनिवर्सिटी से BA करके लंदन यूनिवर्सिटी कॉलेज से LLM किया है और US में बस गई है...!
* गजेन्द्र सिंह शेखावत की बेटी सुहासिनी ने Oxford से डिप्लोमा किया है...!
जबकि आम जनता के बच्चे...
* सरकारी स्कूल भी ठीक से मुनासिब नहीं हो पा रहे, ये नेतागण क्यों केवल जनता को संस्कृत, संस्कृति और सभ्यता सीखाना चाहते हैं...?
* क्यों दूसरों के बच्चों से ही धर्म रक्षा करवाना चाहते हैं...?
अपने बच्चों से क्यों नहीं...
https://twitter.com/i/status/1701232529510981870
Wg Cdr Anuma Acharya (Retd) @AnumaVidisha
भारत और INDIA सदा साथ साथ....
https://twitter.com/i/status/1700807852770939329
Supriya Shrinate @SupriyaShrinate
भारत जोड़ा, INDIA जितायेंगे....
* मोदी सरकार ने 2015 में SC हलफनामे में कहा INDIA नाम इस्तेमाल हो.
* 2004 में मुलायम सिंह यादव जी उप्र विधानसभा में भारत नाम का प्रस्ताव लाए, भाजपा ने वॉकआउट किया.
* आजाद भारत में किसकी गुलामी के खिलाफ लड़ रहे हैं?
* कुछ नहीं, INDIA से डरते हैं....
https://twitter.com/i/status/1701245876419584364
#EVM घोसी उपचुनाव के नतीजे ईवीएम की सच्चाई का सबूत नहीं है?
https://www.palpalindia.com/2023/09/10/politics-UP-ghosi-by-election-results-not-proof-of-authenticity-of-EVM-Om-Prakash-Rajbhar-rhetoric-BJP-candidate-news-in-hindi.html
#Elections2024 उपचुनाव के नतीजे एनडीए और इंडिया टीम, दोनों के लिए खतरे की घंटी?
संसद के विशेष सत्र में भाग लेंगे इंडिया गठबंधन के दल, सोनिया पीएम मोदी को लिखेंगी पत्र