MP: जेपी नड्डा बोले इंडिया नहीं घमंडिया गठबंधन, चित्रकूट से जन आर्शीवाद यात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

MP: जेपी नड्डा बोले इंडिया नहीं घमंडिया गठबंधन, चित्रकूट से जन आर्शीवाद यात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

प्रेषित समय :20:05:51 PM / Sun, Sep 3rd, 2023
Reporter :

पलपल संवाददाता, सतना. एमपी में भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट के ग्राम मिचकुरिन से आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जन आर्शीवाद यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.  इससे पहले उन्होने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्षी दलों का गठबंधन इंडिया नहीं बल्कि घमंडिया है. उन्होने कमलनाथ को भी करप्शननाथ कहा. इधर कांग्रेस ने भी भाजपा जन आशीर्वाद यात्रा को धोखा व लूट की अवसरवाद यात्रा बताया.

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने सनातन धर्म पर दिए विवादित बयान के लिए तमिलनाडु के सीएम के बेटे उदयनिधि स्टालिन पर जमकर कटाक्ष किए.  उन्होंने कहा दुखी व आक्रोशित होकर यह बात कह रहा हूं कि यह घमंडिया व परिवारवादी गठबंधन हमारी संस्कृति, धर्म व संस्कारों पर बहुत गहरा आघात करने का प्रयास कर रहा है. इस गठबंधन का सबसे बड़ा व  मजबूत घटक डीएमके है. इस दल के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ;तमिलनाडु का बेटा उदयनिधि स्टालिन सनातन धर्म को समाप्त करने का उद्घोष करता है. यह बात तब कही जब 3 दिन पहले मुंबई में बैठकर ये गलबहियां कर अपनी रणनीति तैयार कर रहे थे. नड्डा ने कहा कि उदयनिधि कहता है कि सनातन को जड़ मूल से समाप्त कर दो. उदाहरण देता है कि जैसे मलेरिया, कोरोना को हम समाप्त करते हैं. वैसे ही सनातन को समाप्त कर दो. यह है परिवारवादी गठबंधन का घमंड. वे इस तरह की बात करने में कोई गुरेज नहीं करते. सभा में सीएम शिवराज सिंह चौहान, भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर, भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा समेत कई नेता मौजूद रहे.

भ्रष्टाचार से युक्त रही कांग्रेस की सरकार-

हमारे कामों को जन-जन तक पहुंचाना जन आशीर्वाद यात्रा का मकसद है. कुछ दिन पहले गृहमंत्री अमित शाह ने एक रिपोर्ट कार्ड आपके सामने रखा. हम जनता को बताएंगे कि कैसे 20 साल पहले का मध्यप्रदेश था. आज मध्यप्रदेश का परिवर्तन हुआ है. विनाश करने में कांग्रेस की सरकारों ने कोई कसर नहीं छोड़ी. कमलनाथ की करप्टनाथ सरकार भ्रष्टाचार से युक्त सरकार थी. गांव, गरीब, वंचित, पीडि़त,  शोषित, दलित, युवा, किसान, महिला की तकदीर बदलने के लिए हम समर्पित और संकल्पित हैं.

सीएम शिवराज ने कहा कांग्रेस फैला रही गंदगी-

इस मौके पर सीएम शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस के लोग झूठ बोलते रहे कि कर्ज माफ करेंगे. किसानों को इन्होंने डिफॉल्टर बना दिया. एक महीने से पानी नहीं गिरा. किसान चिंतित हैं लेकिन फिक्र मत करना. आपको संकट से मुक्त कराएंगे. सीएम श्री चौहान ने यह भी कहा कि कमलनाथ ने तो सारी योजनाएं बंद कर दीं. कांग्रेस गंदगी व भ्रम फैला रही है. गंदे आरोप लगा रही है. पहले उसने 900 वादे किए लेकिन एक भी पूरा नहीं किया. कांग्रेस के झूठे वादों के झांसों में मत आना.

वीडी शर्मा बोले-

वर्ष 2003 में कांग्रेस के मिस्टर बंटाधार का मध्यप्रदेश में दौर था. भाजपा ने इस मध्यप्रदेश को विकसित बनाया. भगवान श्रीराम ने इस भूमि से संकल्प लिया था कि कैसे राक्षसी शक्तियों का इस देश के अंदर अंत होगा. आज जन आशीर्वाद की शुरुआत इस संकल्प भूमि से हो रहा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने खजुराहो एयरपोर्ट पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को रिसीव किया. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी स्वागत किया.

कहा से और कब निकलेगी जन आर्शीवाद यात्रा-

तीन सितम्बर को पहली यात्रा चित्रकूट से शुरु हुई जो निवाड़ी से होते हुए भोपाल पहुंचेगी.
4 सितंबर- दूसरी यात्रा नीमच से शुरू होगी जो रतलाम,मंदसौर की विधानसभाएंं कवर करेगी, जिसकी शुरुआत रक्षामंत्री राजनाथ सिंह करेंगे.
5 सितंबर-
तीसरी यात्रा मंडला से शुरू होकर जबलपुर होते हुए भोपाल पहुंचेगी, यात्रा की शुरुआत केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुरुआत करेंगे.
इसी दिन चौथी यात्रा-
इसकी शुरुआत शुरुआत श्योपुर के बड़ौदा नगर से अमित शाह करेंगे.
6 सितंबर-
पांचवीं यात्रा खंडवा से शुरू होगी जो बुरहानपुर, खरगोन की भी विधानसभाओं को कवर करेगी, यात्रा में नितिन गडकरी शामिल होंगे.

10543 किलोमीटर चलकर 210 विधानसभाएं कवर करेगी-
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि पांचों यात्राएं 10543 किलोमीटर चलकर कुल 210 विधानसभाएं कवर करेंगी. भोपाल व आसपास की विधानसभाएं समापन पर कवर की जाएंगी. इन यात्राओं का 998 स्थानों पर स्वागत होगा. इस दौरान कुल 678 जन सभाएं होंगी, जिसमेंं 211 बड़ी सभाएं होंगी. यात्राओं में केंद्रीय नेतृत्व के साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, कैलाश विजयवर्गीय भी शामिल होंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

BJP संगठन में बदलाव: जेपी नड्डा ने किया नई टीम का ऐलान, देखिए लिस्ट में कौन-कौन नेता शामिल

जेपी नड्डा ने कहा, दुनिया में मोदी की प्रशंसा होती है तो कांग्रेसी नेताओं के पेट में दर्द होता है

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, राहुल ने मोहब्बत की दुकान नहीं, नफरत का शॉपिंग मॉल खोल रखा है

#KarnatakaElectionResults- भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया सेना का अपमान! वाजपेयी के भी घुटने टिका दिए?

राष्ट्रविरोधी टूलकिट के स्थायी सदस्य बन गए राहुल गांधी: जेपी नड्डा

जेपी नड्डा का कांग्रेस नेता पर करारा वार: कहा- राष्ट्रविरोधी टूलकिट के स्थायी सदस्य बन गए राहुल गांधी