अभिमनोज. छह राज्यों की सात सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे शुक्रवार को आ गया, ये सात सीटें.... झारखंड की डुमरी, केरल की पुथुपल्ली, त्रिपुरा की धनपुर, बॉक्सानगर, यूपी की घोसी, उत्तराखंड की बागेश्वर और पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी है.
नतीजे पर नजर डालें तो.... सात सीटों में से तीन बीजेपी को मिली है, तो समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की झारखंड मुक्ति मोर्चा और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस को एक-एक सीट मिली है, मतलब.... उपचुनाव के नतीजे एनडीए और इंडिया टीम, दोनों के लिए खतरे की घंटी बजा रहे हैं?
बीजेपी को सबसे बड़ा झटका यूपी में लगा है, जहां.... घोसी सीट से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के सुधारकर सिंह चुनाव जीत गए हैं, जबकि दूसरे नंबर पर बीजेपी के उम्मीदवार दारा सिंह चौहान रहे हैं, सुधारकर सिंह को 1 लाख 24 हजार 427 वोट मिले, तो बीजेपी के दारा सिंह चौहान को 81 हजार 668 वोट मिले हैं, अर्थात.... चौहान 42 हजार 759 वोट से सुधारकर सिंह से इलेक्शन हार गए हैं?
बीजेपी की सबसे बड़ी ताकत यूपी हैं, इसलिए यह 2024 के लिए खतरे की घंटी है, यदि इंडिया टीम एकजुट रही, तो लोकसभा चुनाव में बीजेपी एकल बहुमत खो देगी?
यही नहीं, उत्तराखंड की बागेश्वर सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी जीत तो गई है, लेकिन जीत का अंतर ज्यादा नहीं है, बीजेपी की पार्वती दास को 33 हजार 247 वोट मिले, वहीं कांग्रेस के बसंत कुमार को 30 हजार 842 मत मिले हैं.
याद रहे, पूर्व कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के निधन के बाद यह सीट खाली हो गई थी.
उधर, डुमरी सीट पर जेएमएम की उम्मीदवार बेबी देवी ने जीत हासिल की है, जिन्हें 1 लाख 317 वोट मिले हैं, तो दूसरे नंबर पर ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन की कैंडिडेट यशोदा देवी रहीं, जिन्हें 83 हजार 164 वोट मिले.
लेकिन.... त्रिपुरा की बॉक्सानगर और धनपुर सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल की है, बॉक्सानगर में तफ्फजल हुसैन को 34 हजार 148 वोट मिले तो दूसरे नंबर पर रहे मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के मिजान हुसैन को 3,909 वोट मिले, इसी तरह बिंदु देबनाथ को धनपुर सीट पर 30 हजार 17 वोट मिले, तो दूसरे नंबर पर रहे सीपीआईएम के कैंडिडेट कौशिक चंदा को 11,146 मत मिले.
केरल की पुथुपल्ली में हुए उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार चांडी ओमन 37 हजार 719 वोट के बड़े अंतर से जीते, जिन्हें 80 हजार 144 कुल वोट मिले, दूसरे नंबर पर सीपीआई के जैक सी थॉमस रहे, जिन्हें 42 हजार 425 मत मिले, जबकि बीजेपी के लीगीन लाल तीसरे नंबर पर रहे.
पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी सीट पर हुए चुनाव में बीजेपी को हार मिली है, जहां से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार निर्मल चंद्र रॉय ने जीत हासिल कर ली, दूसरे नंबर पर रही तापसी रॉय को 4,309 के वोट के अंतर से हार मिली है.
सियासी सयानों का मानना है कि.... उपचुनाव के नतीजे बताते हैं कि यदि इंडिया टीम एकजुट रही, तो पीएम नरेंद्र मोदी के तीसरी बार सत्ता के सपने ढेर हो सकते हैं, जबकि इंडिया टीम के लिए चेतावनी है कि यदि एकजुट नहीं रहे, तो 2024 में मोदी को हटाने का सपना, सपना ही रह जाएगा?
इंडिया को लेकर अनेक कार्टून आ रहे हैं, देश के प्रमुख कार्टूनिस्ट सतीश आचार्य ने एक शानदार कार्टून शेयर किया है....
https://twitter.com/moliticsindia/status/1700013825851097245/photo/1
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-साहेब इतना डर क्यों ?#INDIA #Bharat
— Molitics (@moliticsindia) September 8, 2023
- @satishacharya pic.twitter.com/oAxNgikrD0
उपचुनाव की 7 में से 3 सीटों पर बीजेपी की जीत, यूपी के घोसी में झटका, सपा आगे
छह राज्यों में उपचुनाव का एलान: सात विधानसभा सीट पर पांच सितंबर को मतदान, आठ को परिणाम
उत्तर प्रदेश विधान परिषद उपचुनाव, सीएम योगी ने भाजपा व सहयोगी दलों के विधायकों को संबोधित किया
निर्वाचन आयोग ने किया ऐलान: मई में होंगे राजस्थान के नगरीय और जिला पंचायत उपचुनाव,