JABALPUR: वोटर आईडी बनाने 2500 रुपए की रिश्वत ले रहा था BLO, लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ पकड़ा..!

JABALPUR: वोटर आईडी बनाने 2500 रुपए की रिश्वत ले रहा था BLO, लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ पकड़ा..!

प्रेषित समय :18:08:49 PM / Tue, Sep 12th, 2023
Reporter :

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में अधारताल स्थित शासकीय   प्राथमिक शाला में आज उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब लोकायुक्त टीम ने वोटर आईडी बनाने के एवज में 2500 रुपए की रिश्वत ले रहे बीएलओ विशालीराम कोल को रंगे हाथ पकड़ लिया. बीएलओ के पकडऩे जाने की खबर मिलते ही लोगों की भीड़ एकत्र हो गई थी.

इस संबंध में एसपी संजय साहू ने बताया कि अधारताल स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में वोटर आईडी (मतदाता परिचय पत्र) बनाने के लिए अहफाज पिता वकील खान उम्र 33 वर्ष निवासी लालबहादुर शास्त्री वार्ड ने आवेदन दिया. जिसपर बीएलओ विशाली राम कोल ने 3 हजार रुपए की रिश्वत मांगी. अहफाज ने इस बात की शिकायत लोकायुक्त आफिस पहुंचकर की, इसके बाद आज अहफाज ने स्कूल पहुंचकर बीएलओ विशालीराम कोल को 2500 रुपए की रिश्वत दी. तभी लोकायुक्त टीम में शामिल डीएसपी सुरेखा परमार, इंस्पेक्टर स्वप्रिल दास, मंजू किरण सहित 4 अन्य अधिकारी व कर्मचारियों ने दबिश देकर रंगे हाथ पकड़ लिया. बीएलओ विशाली राम के रंगे हाथ पकड़े जाने की खबर से हड़कम्प मच गया. देखते ही देखते आसपास के लोगों की भीड़ एकत्र हो गई, जिनके बीच तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त रही. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी की कृषि मंडियों में जारी है हड़ताल, जबलपुर में व्यापारियों ने किया सुंदरकांड, करोड़ों रुपए का कारोबार प्रभावित

पश्चिम बंगाल-उड़ीसा के शातिर चोर जबलपुर में रहकर कर रहे थे चोरी की वारदातें, लाखों रुपए के जेवर बरामद

जबलपुर से गुजरने वाली 16 ट्रेने नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते निरस्त..!

MP: जबलपुर सहित 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, फिर नया सिस्टम बना

Rail News: रेलवे ने जबलपुर से दिल्ली जाने वाली महाकौशल, संपर्क क्रांति, श्रीधाम सहित 36 गाडिय़ां की रद्द, यह है कारण