पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में सिहोरा स्थित एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना कार्यालय में लोकायुक्त टीम ने परियोजना अधिकारी इंद्र कुमार साहू को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है. इंद्रकुमार आंगनबाड़ी सहायिका के आवेदन को स्वीकृति देने के लिए उक्त रिश्वत ले रहा था.
इस संबंध में लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया कि ग्राम गुरजी तहसील मझौली निवासी अरनबाई पति स्वर्गीय मुकेश कोल उम्र 32 वर्ष ने ग्राम गुरजी के आंगनबाड़ी सहायिका के पद के लिए सीडीपीओ कार्यालय मझौली में आवेदन दिया था. उक्त आवेदन की स्वीकृति व चयन के एवज में प्रभारी सीडीपीओ अधिकारी इंद्र कुमार साहू द्वारा डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत की मांग की गई. जिसकी शिकायत अरनबाई ने लोकायुक्त आफिस पहुंचकर एसपी संजय साहू से की. इसके बाद आज अरनबाई ने परियोजना अधिकारी इंद्रकुमार साहू को सिहोरा स्थित आफिस पहुंचकर रिश्वत की पहली किश्त 20 हजार रुपए दी. इंद्रकुमार ने जैसे ही 20 हजार रुपए लिए तभी लोकायुक्त टीम के डीएसपी दिलीप झरवड़े, निरीक्षक कमल सिंह उईके, निरीक्षक रेखा प्रजापति सहित 5 सदस्यीय दल ने दबिश देकर रंगे हाथ पकड़ लिया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर के 3 कुख्यात बदमाश ला रहे थे नकली नोटों की खेप, मैहर में गिरफ्तार, एक फरार..!
जबलपुर से गुजरने वाली 16 ट्रेने नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते निरस्त..!
MP: जबलपुर सहित 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, फिर नया सिस्टम बना