शेयर मार्केट ऑलटाइम हाई पर पहुंचा, सेंसेक्स ने 67,927 का स्तर छुआ, निफ्टी भी 20,222 तक पहुंचा

शेयर मार्केट ऑलटाइम हाई पर पहुंचा, सेंसेक्स ने 67,927 का स्तर छुआ, निफ्टी भी 20,222 तक पहुंचा

प्रेषित समय :16:46:29 PM / Fri, Sep 15th, 2023
Reporter :

मुंबई. आज यानी शुक्रवार (15 सितंबर) को शेयर बाजार ने ऑलटाइम हाई बनाया. सेंसेक्स ने कारोबार के दौरान 67,927 का स्तर छुआ. निफ्टी भी 20,222 के स्तर तक पहुंचा. हालांकि बाद में बाजार थोड़ा नीचे आया और सेंसेक्स 320 अंक बढ़कर 67,838 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में 67 अंकों की तेजी रही. यह 20,170 के स्तर पर बंद हुआ.

सेंसेक्स के 20 शेयरों में खरीदारी और 10 में बिकवाली देखने को मिली. बाजार की तेजी में ऑटो और पीएसयू बैंकिंग स्टॉक्स सबसे आगे रहे. निफ्टी में बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प और एमएंडएम के स्टॉक्स टॉप गेनर है. बीपीसीएल का शेयर टॉप लूजर है. वहीं सेंसेक्स पर सबसे ज्यादा तेजी एमएंडएम भारती एयर टेल और टाटा मोटर्स में रही. एचयूएल में गिरावट रही.

गुरुवार को ऑल टाइम हाई से फिसलकर बंद हुआ था बाजार

कल यानी गुरुवार 14 सितंबर को शेयर बाजार ऑल टाइम हाई से फिसलकर बंद हुआ था. सेंसेक्स ने कारोबार के दौरान 67,771 का स्तर छुआ. निफ्टी भी 20,167 के स्तर तक पहुंचा. हालांकि इसके बाद मार्केट थोड़ा नीचे आया और सेंसेक्स 52 अंकों की तेजी के साथ 67,519 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में भी 33 अंकों की तेजी रही, ये 20,103 के स्तर पर बंद हुआ.

सेंसेक्स के 16 शेयरों में खरीदारी और 14 में बिकवाली रही. बैंक और ऑटो शेयरों में 1 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देखने को मिली. ऑटो, मेटल और रियल्टी में खरीदारी रही. निफ्टी रियल्टी 1.25 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ. वहीं, एफएमसीजी, मीडिया में बिकवाली नजर आई. मिडकैप शेयर्स ने आज अच्छा परफॉर्म किया. निफ्टी मिडकैप-50 में 1.12 प्रतिशत की तेजी रही.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर मार्केट में लगातार दूसरे दिन तेजी : सेंसेक्स 152 अंक की तेजी के साथ 65,780 पर बंद, निफ्टी भी 46 अंक ऊपर

शेयर मार्केट में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन गिरावट, सेंसेक्स 202 गिरकर 64,948 पर बंद हुआ

शेयर मार्केट में बढ़त, सेंसेक्स 149 अंक चढ़कर 65,995 पर बंद, इसके 30 शेयरों में से 17 में तेजी रही

शेयर मार्केट में जबर्दस्त गिरावट, सभी सेक्टर्स लाल में बंद, जानें इसलिए अचानक टूट गया बाजार

शेयर मार्केट में गिरावट, सेंसेक्स 299 अंक गिरकर 66,384 पर बंद, निफ्टी में 72 अंक की गिरावट