Jabalpur: रेलवे की ईसीसी सोसायटी का बड़ा निर्णय, शेयर होल्डर रेल कर्मचारियों को 20 फीसदी देगा डिविडेंड, यह निर्णय भी लिये

Jabalpur: रेलवे की ईसीसी सोसायटी का बड़ा निर्णय, शेयर होल्डर रेल कर्मचारियों को 20 फीसदी देगा डिविडेंड, यह निर्णय भी लिये

प्रेषित समय :16:22:46 PM / Fri, Sep 15th, 2023
Reporter :

जबलपुर. दि सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज क्रेडिट सोसायटी लि. ने खाता धारक रेल कर्मचारियों के हित में कई बड़े निर्णय लिये हैं, जिसके मुताबिक रेल कर्मचारियों को 20 फीसदी डिविडेंड देने का निर्णय लिया गया है. यह अधिकतम डिविडेंड हैं, नियमों के मुताबिक इससे अधिक लाभ नहीं दिया जा सकता. इसके अलावा कई और कल्याणकारी निर्णय सोसायटी के 110वें एजीएम जो सोलापुर में आयोजित किया गया, उसमें लिये गये हैं. इस एजीएम में जबलपुर मंडल से कई प्रतिनिधि शामिल हुए हैं.

इस संबंध में ईसीसी बैंक जबलपुर के डायरेक्टर मनीष यादव ने बताया कि डिविडेंड 20 प्रतिशत दिया गया है. सोसायटी एक्ट के तहत इससे ज्यादा डिविडेंड दिया नहीं जा सकता है. वहीं लिवर ट्रांसप्लांट के केस में भी किडनी, लकवा व कैंसर के मरीजों  की तरह एकमुश्त 25000 रुपये मरीज शेयरहोल्डर को दिया जाएगा. अन्य कई अभूतपूर्व निर्णय लिए गए.  किसी शेयरहोल्डर की ऑन ड्यूटी डेथ होने पर ब्याज सहित बकाया लोन माफ किया जाएगा. साथ ही 25000 रुपये मदद के रूप में परिवार को दिया जाएगा.

सोसायटी के110 वें एजीएम में सोलापुर में जबलपुर से काम. बी एन शुक्ला, महेंद्र कुर्मी, जरनैल सिंह, प्रह्लाद सिंह, गणेश श्रीवास्तव, दीपक सिंह, ज्योतिबाला, ए के बाजपेयी, राकेश पाण्डे, दशरथ भट्ट, शैलेष यादव, उमेश पटेल, रमाकांत सिंह, राजेश तिवारी, विष्णु कुशवाहा, पंकज यादव, मुकेश सिन्हा, अरविंद कुमार, संजय बी घुले, वीके चौबे, आरके सिंह उपस्थित रहे.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

MP: जबलपुर सहित 36 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट..!

Railway: जबलपुर में प्रशासन गार्डन के रखरखाव में कर रहा भेदभाव, कर्मचारियों के उद्यान में जंगल, अफसरों के चगन-मगन

जबलपुर के 3 कुख्यात बदमाश ला रहे थे नकली नोटों की खेप, मैहर में गिरफ्तार, एक फरार..!

एमपी की कृषि मंडियों में जारी है हड़ताल, जबलपुर में व्यापारियों ने किया सुंदरकांड, करोड़ों रुपए का कारोबार प्रभावित

पश्चिम बंगाल-उड़ीसा के शातिर चोर जबलपुर में रहकर कर रहे थे चोरी की वारदातें, लाखों रुपए के जेवर बरामद