पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर पहुंचे असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी को सलाह देते हुए कहा कि राहुल के पास हिंदुओं के हृदय का सम्राट बनने का अच्छा मौका है. सिर्फ उन्हें तमिलनाडु के सीएम एमके व डीएमके नेता को इंडिया गठबंधन से अलग कर देना चाहिए. उक्ताशय की बात सीएम हिमंत बिस्वा ने जबलपुर अल्प प्रवास पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही.
सीएम हिमंत बिस्वा ने तीन राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर भाजपा की सरकार बनाने की अपील की है. क्योंकि अगर गलती से भी तीनों राज्यों में कांग्रेस की सरकार आई तो तमिलनाडु जैसे हालात इसका उदाहरण होंगे. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन आने के बाद अब तीनों राज्यों में चुनाव का मापदंड बदल गया है. अब चुनाव भाजपा से नहीं बल्कि हजारों साल पुरानी सनातन परंपरा से कांग्रेस व उसकी सहयोगी पार्टियों को लडऩा होगा. मणिपुर के हालात को लेकर सीएम श्री सरमा ने कहा कि अब वहां पर कोई दिक्कत नहीं है. जनजातीय संघर्ष, संवैधानिक प्रावधानों व म्यांमार के दखल की वजह से हिंसा सामने आई है. कांग्रेस सरकार में कई बार मणिपुर में हिंसा भड़की है, मणिपुर में जब कांग्रेस की सरकार रही उसे दौरान 1600 लोगों की हत्या हुई. अब मणिपुर के हालात नियंत्रण में हैं, अगले दो-तीन माह में नियंत्रित कर लिए जाएंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर : असम के सीएम हेमंत सरमा बोले- कमलनाथ थके चेहरे, गलती से भी कांग्रेस सत्ता में न आए