एशिया कप फाइनल में श्रीलंका ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, टीम इंडिया में छह बदलाव, सुंदर को मौका

एशिया कप फाइनल में श्रीलंका ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, टीम इंडिया में छह बदलाव, सुंदर को मौका

प्रेषित समय :15:02:08 PM / Sun, Sep 17th, 2023
Reporter :

कोलंबो. एशिया कप का फाइनल आज 17 सितम्बर रविवार को कोलंबो में खेला जा रहा है। फाइनल में भारत और श्रीलंका की टीमें आमने-सामन हैं। श्रीलंका ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इससे पहले भारत ने सात और श्रीलंका ने छह बार इस खिताब को जीता है। पिछली बार भारत ने 2018 में एशिया कप जीता था और अब टीम की नजर पांच साल बाद आठवीं बार इस खिताब को जीतने पर होगी।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।
श्रीलंका पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डिसिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), दुनिथ वेलालगे, दुशान हेमंथा, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना।
 
श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का किया फैसला

एशिया कप फाइनल में श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। शनाका ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। चोटिल महेश तीक्ष्णा की जगह हेमंथा खेल रहे हैं। वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग-11 में छह बदलाव किए हैं। विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव की वापसी हुई है। वहीं, चोटिल अक्षर पटेल की जगह ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिला है। सुंदर ऑफ स्पिनर हैं। सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद शमी को बाहर किया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पाकिस्तान एशिया कप से बाहर, श्रीलंका ने 2 विकेट से हराकर बनाई फाइनल में बनाई जगह

एशिया कप के फाइनल में पहुंचा भारत, श्रीलंका को 41 रनों से हराया

भारत की वनडे में सबसे बड़ी जीत, एशिया कप सुपर-4 में पाकिस्तान को 228 रनों से दी मात

एशिया कप 2023: एशियन चैंपियन श्रीलंका का धमाका बांग्लादेश को 30 रनों से हराया

Cricketer जसप्रीत बुमराह पिता बने, खुद दिखाई नन्हें बेटे की पहली झलक, एशिया कप के बीच लौटे हैं स्वदेश