Cricketer जसप्रीत बुमराह पिता बने, खुद दिखाई नन्हें बेटे की पहली झलक, एशिया कप के बीच लौटे हैं स्वदेश

Cricketer जसप्रीत बुमराह पिता बने, खुद दिखाई नन्हें बेटे की पहली झलक, एशिया कप के बीच लौटे हैं स्वदेश

प्रेषित समय :14:56:12 PM / Mon, Sep 4th, 2023
Reporter :

नई दिल्ली. टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पिता बन गए हैं. उनकी पत्नी और मशहूर स्पोर्ट्स प्रेजेंटर संजना गणेशन ने बेटे को जन्म दिया है. बुमराह एशिया कप 2023 में हिस्सा ले रहे हैं, लेकिन सोमवार को वह अचानक तीन दिन के लिए मुंबई रवाना हो गए थे.

दरअसल बुमराह अपने बेटे के जन्म के लिए ही मुंबई गए थे. वह तीन दिन में वापस टीम इंडिया से जुड़ जाएंगे. एशिया कप 2023 में आज भारत का मुकाबला नेपाल से होना है और बुमराह इस मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. बुमराह ने सोशल मीडिया पर अपने, संजना और बेटे अंगद के हाथ ही तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने अपने बेटे का नाम भी बताया है.
बुमराह और संजना ने अपने बेटे का नाम अंगद जसप्रीत बुमराह रखा है. बुमराह ने यह फोटो शेयर करते हुए लिखा, हमारी छोटी सी फैमिली, थोड़ी बढ़ गई है. हम बहुत ज्यादा खुश हैं, सुबह हमने अपने परिवार में बेटे का स्वागत किया. अंगद जसप्रीत बुमराह. हम बहुत-बहुत खुश हैं.

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का मुकाबला 2 सितंबर को खेला गया था, जो बारिश के चलते रद्द हो गया था. भारतीय पारी पूरी हो गई थी, लेकिन इसके बाद बारिश के चलते पाकिस्तान की पारी में एक ओवर की भी गेंदबाजी नहीं हो पाई थी. इस तरह से बुमराह को एशिया कप में अभी तक गेंदबाजी करने का मौका ही नहीं मिला है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Cricket: किम कॉटन ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली पहली महिला अंपायर बनीं

Cricket: उंगली पर क्रीम लगाना रविंद्र जडेजा को पड़ा भारी, आईसीसी ने की यह बड़ी कार्रवाई

Cricketer अक्षर पटेल, डायटिशियन के साथ शादी के बंधन में बंधे, पत्नी मेहा ने शेयर किया वीडियो

Cricketer ऋषभ पंत की बचाई थी जान, उत्तराखंड सरकार हरियाणा रोडवेज के बस-कंडक्टर को देगी सम्मान

टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, जसप्रीत बुमराह की हुई भारतीय टीम में वापसी, श्रीलंका के खिलाफ वनडे टीम घोषित

बीसीसीआई का ऐलान: इंग्लैंड सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह होंगे टीम इंडिया के कप्तान