मुंबई. महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. काला जादू के नाम पर 35 वर्षीय महिला के साथ बार-बार दुष्कर्म किया गया. पुलिस के मुताबिक मामले में रविवार को 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पीडि़त महिला के मुताबिक, आरोपियों ने घर के वास्तु दोष और काला जादू के जरिए बुराईयों को दूर करने का वादा किया था. मामले में गिरफ्तार लोग पीडि़ता के पति के दोस्त हैं. उन्होंने ही महिला को उसके पति पर कोई बुरा जादू होने की बात कही थी.
पुलिस अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए कहा, पति के दोस्तों ने ही काला जादू के जरिए दुष्कर्म को अंजाम दिया था. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने महिला को पति पर बुरा जादू होने की बात कही थी. साथ ही, शांति पाने के लिए कुछ अनुष्ठानों को करने की राय भी दी थी.
2018 से ही बनाया जा रहा था शिकार
पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने अप्रैल 2018 से पीडि़ता के घर आना-जाना शुरू कर दिया था. घर में जब भी पीडि़ता अकेली होती तो अनुष्ठान करने की बात करते थे. इस दौरान वे पंचामृत में नशीला पेय मिलाकर महिला को पिला देते थे. जिसके बाद सभी आरोपी दुष्कर्म जैसे कृत्य को अंजाम देते थे.
पुलिस के मुताबिक, पति की स्थायी सरकारी नौकरी सुनिश्चित करने के नाम पर अनुष्ठान किया जाता था. जिसके जरिए वे महिला से पैसा और सोना भी लूट लेते थे. 2019 में ठाणे के येऊर जंगल में, फिर कांदिवली में मुख्य आरोपी के मठ में, लोनावाला के एक रिसॉर्ट में पीडि़त महिला के साथ दुष्कर्म किया गया था.
महिला की शिकायत पर गिरफ्तारी
11 सितंबर को पीडि़त महिला द्वारा पुलिस को तहरीर देने के बाद पाचों आरोपियों रवींद्र भाटे, दिलीप गायकवाड़, गौरव साल्वी, महेंद्र कुमावत और गणेश कदम को गिरफ्तार कर लिया गया है. पालघर के पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा कि पांचों आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (दुष्कर्म) 376 (2) (एन) (एक ही महिला से बार-बार दुष्कर्म करने का अपराध) ,420 (धोखाधड़ी) की धाराएं लगाई गई है. जिसके तहत इन आरोपियों पर कार्रवाई की गई है. बता दें कि महाराष्ट्र में मानव बलि और अन्य अमानवीय, दुष्ट, अघोरी प्रथाओं, काला जादू रोकथाम और उन्मूलन अधिनियम 2013 भी लागू किया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-महाराष्ट्र : ठाणे में बिस्तर से गिरी 160 किलो की महिला, उठाने के लिए दमकल विभाग को बुलाना पड़ा
महाराष्ट्र के भिवंडी में दो मंजिला इमारत ढही, दो लोगों की मौत, चार घायल
महाराष्ट्र में उग्र हुआ मराठा आंदोलन, 19 बसें फूंकीं, सीएम शिंदे बोले- आरक्षण देने में कई बाधाएं
महाराष्ट्र: जालना में मराठा आरक्षण के लिए अध्यादेश की मांग कर रहे लोगों ने शहर में जमकर उत्पात मचाया