दिल्ली : उपराष्ट्रपति धनखड़ ने नए संसद भवन पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया, कहा- यह ऐतिहासिक क्षण

दिल्ली : उपराष्ट्रपति धनखड़ ने नए संसद भवन पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया, कहा- यह ऐतिहासिक क्षण

प्रेषित समय :13:23:02 PM / Sun, Sep 17th, 2023
Reporter :

नई दिल्ली. विशेष संसद सत्र की शुरुआत से एक दिन पहले, उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने रविवार को नए संसद भवन के गज द्वार के शीर्ष पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और इसे ऐतिहासिक करार दिया. इस मौके पर राज्यसभा सभापति के अलावा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी, केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन, पीयूष गोयल, अर्जुन राम मेघवाल, कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी और प्रमोद तिवारी मौजूद रहे.

मीडिया से बात करते हुए, धनखड़ ने कहा, यह एक ऐतिहासिक क्षण है. भारत युग परिवर्तन का गवाह बन रहा है. दुनिया भारत की शक्ति और योगदान को पूरी तरह से पहचान रही है. हम ऐसे समय में रह रहे हैं, जहां हम विकास, उपलब्धियां देख रहे हैं. पांच दिवसीय विशेष संसद सत्र 18 सितंबर से शुरू होने वाला है.

इस बीच, विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े रविवार को पार्टी की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था कांग्रेस कार्य समिति की निर्धारित दो दिवसीय बैठक का हवाला देते हुए समारोह में शामिल नहीं हुए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली-NCR में मौसम ने ली करवट: तेज हवाएं, झमाझम बारिश, इन आठ राज्यों में भी अलर्ट

सुप्रीम कोर्ट का दिल्ली में पटाखों पर बैन हटाने से इंकार, कहा- फोडऩे हैं तो किसी और राज्य जाएं

दिल्ली शराब घोटाला मामला: पंजाब के 10 अफसर दिल्ली तलब, सीबीआई ने भेजा समन

Rail News: रेलवे ने जबलपुर से दिल्ली जाने वाली महाकौशल, संपर्क क्रांति, श्रीधाम सहित 36 गाडिय़ां की रद्द, यह है कारण

बिहार : पटना में BJP सांसद पर लाठीचार्ज मामले में बड़ी कार्रवाई, 7 अधिकारियों को दिल्ली किया तलब

शराब बिक्री से दिल्ली सरकार को जबर्दस्त मुनाफा, 7,285 करोड़ रुपये से अधिक की हुई कमाई